Raipur City South Result: छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. उपचुनाव में कौन जीतेगा इसका फैसला तो नतीजों के बाद होगा, लेकिन इस सीट से 8 बार विधायक रह चुके बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अग्रवाल ने कहा- 'कल महाराष्ट्र और झारखंड के साथ-साथ देश में हुए उपचुनाव के रिजल्ट आएंगे. कल ही रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट का रिजल्ट भी आएगा. हम 8 बार से उस सीट को जीतते आ रहे हैं. 9वीं बार में भी हम इस सीट को जीतेंगे. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी जीतेंगे. कमल का फूल खिलेगा. विष्णुदेव साय की सरकार मजबूत होगी. लोग भाजपा के विकास कार्यों पर मुहर लगाएंगे."


BJP-कांग्रेस में रही कड़ी टक्कर
23 नवंबर को रायपुर दक्षिण के नतीजे आएंगे. इस बार रायपुर दक्षिण सीट में 50 फीसदी मतदान हुआ है. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए सीट टक्कर वाली बन गई है. मतगणना स्थल पर भी पूरी तैयारी कर ली गई है. जहां पर मतगणना अधिकारियों के प्रवेश के लिए अलग रस्ते हैं. वहीं मतगणना अभिकर्ता के प्रवेश के लिए अलग द्वार बनाए गए हैं. कल 200 से ज्यादा पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की भी तैनाती रहेगी. 42 कर्मचारी मतगणना करेंगे. 


ये भी पढ़ें- ट्रेन का खाना खाते ही हंगामा मचाने लगे यात्री, कई लोगों की तबीयत बिगड़ी


कांग्रेस ने भी किया जीत का दावा
इधर, कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भी रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. शुक्ला ने कहा कि जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. दक्षिण की जनता का आशीर्वाद प्रत्याशी आकाश शर्मा को मिला है. प्रचंड बहुमत से आकाश शर्मा की जीत होगी. पहले राउंड से अंतिम राउंड की काउंटिंग में हमारे प्रत्याशी बढ़त बनाकर रखेंगे. 


लगातार 8 बार विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल 
2023 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल ने ही जीत दर्ज की थी. विधानसभा चुनाव में भापजा ने इस सीट पर बड़ी जीत हासिल की थी. अग्रवाल ने कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को 60 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अग्रवाल को रायपुर से प्रत्याशी बनाया था. जीत के बाद अग्रवाल ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!