रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने प्री-इंजीनियरिंग (डेयरी टेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी) टेस्ट PET, प्री-फॉर्मेसी टेस्ट (PPHT), प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (PPT) और प्री-एमसीए की अधिसूचना जारी कर दी है. 26 जुलाई से इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी अधिसूचना के मुताबिक PET और PPHT के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई से 12 अगस्त तक भरे जा सकेंगे. 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आवेदन में सुधार का समय दिया गया है. 31 अगस्त को इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा की संभावित तिथि 8 सितंबर रखी गई है.


पॉप सिंगर बादशाह के साथ गाना गाएगा 'बचपन का प्यार...' फेम सहदेव, सोशल मीडिया ने दिलाई पहचान


वहीं व्यापमं ने PPT और प्री-एमसीए के लिए एक जैसा कार्यक्रम बनाया है. इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया गुरुवार 29 जुलाई से शुरू होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की गई है. 16 से 18 अगस्त तक आवेदक अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. परीक्षा के प्रवेश पत्र 7 सितम्बर को जारी होंगे. परीक्षा की संभावित तिथि 15 सितंबर रखी गई है.


WATCH LIVE TV