पॉप सिंगर बादशाह के साथ गाना गाएगा 'बचपन का प्यार...' फेम सहदेव, सोशल मीडिया ने दिलाई पहचान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh949613

पॉप सिंगर बादशाह के साथ गाना गाएगा 'बचपन का प्यार...' फेम सहदेव, सोशल मीडिया ने दिलाई पहचान

युवक सहदेव कुमार दिरदो के द्वारा गाया हुआ गाना "बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना"  इन दिनों सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्म पर छाया हुआ है. 

बचपन का प्यार... गाने वाला सहदेव

रंजीत बारठ/सुकमा: कहते हैं हुनर गांव मे बस्ता हैं और समय-समय पर यह बात साबित भी होती हैं. ऐसा ही एक हुनर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा (sukma) जिले के ग्रामीण क्षेत्र उरमापाल में सामने आया हैं. गांव में भले ही संसाधन न हो, घर भी गरीबी के हालात में हो, मकान कच्चा हो लेकिन सहदेव (sahdev) का जज्बा पक्का हैं और आज उसकी आवाज पूरे देश भर में गूंज रही हैं. जी हां सहदेव कुमार दिरदो के द्वारा गाया हुआ गाना "बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना" (bachpan ka pyar mera bhul nahi jaana re) इन दिनों सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्म पर छाया हुआ है. यहां तक कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बादशाह (POP Singer Badashah) के साथ भी वो गाना गाएंगे. जिसके लिए सहदेव को बादशाह ने चंड़ीगढ़ बुलाया है. 

बता दें कि दो वर्ष पूर्व नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेंदलनार स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ते वक्त 26 जनवरी की तैयारी के दौरान सहदेव द्वारा यह गाना गाया गया था और दो वर्ष बाद यह गाना इतना वायरल हो गया कि पूरे देश में छाया हुआ है. सहदेव के द्वारा गाया बचपन का प्यार पर इंस्टाग्राम में 12 हजार से भी ज्यादा रील्स बन चुके हैं. बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ सहदेव के गाने पर रील्स बना रहे हैं.

यहां चोर अपनी ही चोरी का रिकॉर्ड तोड़ रहे, क्या पुलिस और क्या जज कोई नहीं बचा इनसे

बड़ा होकर गायक बनना चाहता हूं : सहदेव
सहदेव ने बताया की उसके पिता एक किसान हैं. घर मे टीवी, मोबाइल नहीं है. दूसरे के मोबाइल में सुनकर इस गाने को स्कूल में गाया था. जो आज इतना फेमस हो गया. सहदेव ने कहा कि वह बड़ा होकर गायक बनना चाहता है.

बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने वीडियो कॉल में करी बात, चंडीगढ़ आने का कहा
सहदेव ने बताया कि सुकमा के पिंटू साहू एवं जॉनी फैंटम (यूट्यूब चैनल साहू जी के ब्लॉग) जिन्होंने उन्हें बताया कि उनका गाया हुआ गाना इतना छाया हुआ है और उन्होंने सहदेव का बॉलीवुड के सिंगर बादशाह से वीडियो कॉल में बात कराया. बादशाह ने सहदेव को चंडीगढ़ आने को कहा है जिसके बाद बादशाह के मैनेजर ने चंडीगढ़ आने तक का सारा इंतजाम किया और फ्लाइट के टिकट कराकर भेजा है. सहदेव अपने परिजनों के साथ चंडीगढ़ के लिए निकल चुका हैं.

सपने सच होने जैसा है फ्लाइट में बैठना
बॉलीवुड सिंगर बादशाह के बुलावे पर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एक छोटे से गांव उरमापाल निवासी सहदेव फिलहाल नोएडा (Noida) के होटल में रुका हुआ हैं. एयरपोर्ट पर चर्चा पर उसने बताया कि पहली बार रायपुर देखा, सोचा भी नहीं था कि बाहर कि दुनिया इतनी सुंदर हैं. पहली बार फ्लाइट में बैठा जो सपने का सच होने जैसा हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news