chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. हाईवे पर उनकी गाड़ी से पिकअप टकरा गई. उनके साथ मौजूद अन्य भी घायल हुए हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मंत्री नेताम और उनके सहयोगी धीरज सिंहदेव समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को ग्रीन कॉरीडोर बनाकर रायपुर लाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


मंत्री नेताम की कलाई में फ्रैक्चर और माथे पर सूजन है, जबकि ड्राइवर धनंजय को गंभीर चोटें आई हैं.


बीजेपी नेता मिलने पहुंचे


घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में बीजेपी नेताओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनकी हालत का जायजा लिया.


ग्रीन कॉरीडोर बनाकर पहुंचाया रायपुर 


घटना के तुरंत बाद प्रशासन सक्रिय हो गया. घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल पहुंचाया गया. मंत्री रामविचार नेताम  हाथ और पैरों में चोटें आईं हैं, और हादसे के तुरंत बाद मंत्री नेताम कुछ समय के लिए बेहोश हो गए थे. अस्पताल प्रशासन ने मंत्री और अन्य घायलों को 72 घंटे की निगरानी में रखा है, फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं. 


हालत खतरे से बाहर



मंत्री नेताम की कलाई में फ्रैक्चर है, और उनके माथे पर सूजन आ गई है. वहीं ड्राइवर धनंजय भी गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें चोटें आईं हैं, फिलहाल ICU में भर्ती हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अगले 72 घंटे बेहद अहम होंगे.  हालांकि नेताम की हालत खतरे से बाहर है.


सीएम ने की स्वस्थ होने की कामना


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे को लेकर लिखा- मैं प्रभु श्री राम से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं