रजनी ठाकुर/रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात एसपी बदल दिए गए हैं. बता दें कि प्रशांत अग्रवाल को जिले का नया एसपी बनाया गया है. इससे पहले वह दुर्ग जिले के एसपी का पद संभाल रहे थे. प्रशांत अग्रवाल समेत 3 आईपीएस अफसरों को नई तैनाती दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशांत अग्रवाल साल 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और सूरजपुर जिले के भैयाथान के रहने वाले हैं. इससे पहले वह दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.


आदेश के मुताबिक 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक रायपुर से उप-पुलिस महानिरीक्षक बनाकर पुलिस मुख्यालय रायपुर में तैनाती दी गई है. वहीं 2004 बैच के ही बद्रीनारायण मीणा, जो उप-पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय रायपुर और चालू प्रभार पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा थे, अब उन्हें दुर्ग जिले का नया एसपी बनाया गया है. ऐसी चर्चाएं हैं कि जल्द ही कुछ और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं.