कड़ाके की ठंड से कांपा पूरा छत्तीसगढ़, यहां तापमान 1 डिग्री तक पहुंचा, शीतलहर का अलर्ट
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है, बुधवार की रात में कई जिलों में पारा 5 डिग्री से भी नीचे चला गया, जिससे ओस की बूंदे बर्फ की तरह जम गई.
छत्तीसगढ़ में फिलहाल कड़ाके की ठंड पड़ रही है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है, जिससे रायपुर से लेकर मेनपॉट तक शीतलहर चल रही है. आलम यह है कि कई जिलों में तापमान 5 डिग्री से भी नीचे बना हुआ है, जिससे मैदानी इलाकों में कोहरा और ओस जम रही है. मैदानी इलाकों में भी भारी ठंड का दौर जारी है. छत्तीसगढ़ के मेनपॉट में तो सुबह के वक्त तापमान 1.2 डिग्री के पास पहुंच गया, जिससे यहां ओस पूरी तरह से बर्फ बन गई. मैदान और फसलों पर बर्फ जमी हुई नजर आई. ऐसे में छत्तीसगढ़ का मैनपॉट इलाका सबसे ज्यादा ठंडा रहा. वहीं रायपुर में भी कल कड़ाके की ठंड रही है.
छत्तीसगढ़ में शीतलहर का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड की वजह से शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. सरगुजा संभाग के सभी जिलों में शीतलहर का अलर्ट है, क्योंकि यहां तापमान 5 डिग्री से भी नीचे चला गया है. अंबिकापुर में भी बुधवार की रात में कड़ाके की ठंड रही और यहां सुबह के वक्त घना कोहरा दिखा, जिससे यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही जिससे यहां वाहनों की रफ्तार थमी हुई नजरर आई. हालांकि राहत की बात यह है कि दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से हल्की राहत तो मिल रही है. लेकिन यहां रात का तापमान 9 डिग्री के पास और सुबह का तापमान 5 डिग्री के पास बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी तापमान में और गिरावट हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः रायपुर में होगी पानी की किल्लत; इन इलाकों में 6 घंटे रहेगा वाटर शटडाउन
मैनपॉट ठंड से कांपा
छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल मैनपॉट बुधवार के दिनभर और रातभर ठंड से कांपा, क्योंकि यहां रात का तापमान 1 डिग्री के पास पहुंच गया जबकि सुबह तक तापमान 1 डिग्री के पास बना रहा है. ऐसे में यहां लोगों की रफ्तार एक तरह से रुकी हुई नजर आई. वहीं अंबिकापुर में भी तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया था, ऐसे में छत्तीसगढ़ की यह दोनों जगहें सबसे ज्यादा ठंडी रही. फिलहाल ठंड की वजह से लोगों को यहां सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है.
जारी रहेगा कड़ाके की ठंड का दौर
मौसम विभाग का कहना है कि अभी छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से हवा की रफ्तार तेज हो गई है, जिससे लगातार सर्द हवाएं तेज हो गई हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ में फिलहाल आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने शीतलहर और तापमान में गिरावट का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः MP में BJP के जिलाध्यक्षों पर नया अपडेट, तय हो गए नाम ! इन जिलों में होंगे 2 अध्यक्ष
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!