CM Vishnu Deo Sai Cabinet: छत्तीसगढ़ की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि साय मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. चर्चा है कि दिल्ली में आला नेताओं से इस बाबत रायशुमारी भी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि साय कैबिनेट में दो नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं इसके अलावा कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी हो सकता है. ये हलचल फिर से उस समय तेज हुई है जब सीएम साय दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाली है जगह
आपको बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में फिलहाल दो मंत्रियों की जगह खाली है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में सीएम समेत अधिकतम मंत्रियों की संख्या 13 हो सकती है. छत्तीसगढ़ में सरकार के गठन के बाद विष्णु देव साय ने सीएम पद की शपथ ली थी, इसके अलावा अरुण साव और विजय शर्मा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं 22 दिसंबर 2023 को सीएम साय ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 9 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया था, इस तरह से कुल मिलाकर मंत्रियों की संख्या 12 हो गई थी और एक पद खाली हो गया था, हालांकि सीएम साय की कैबिनेट में शामिल बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. 


ऐसे में सीएम की कैबिनेट में दो जगह खाली हो गई, जिसे भरने की कवायद लगातार चल रही है.  एक बार फिर सीएम के दिल्ली दौरे पर ये चर्चा उठ गई है. मुख्यमंत्री की दिल्ली दौरे के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन महामंत्री शिव प्रकाश से भी अलग से मिलने की चर्चा भी की. कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ कैबिनेट का विस्तार हो सकता है और कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया जा सकता है.


सीएम साय का मंत्रिमंडल 


विष्णुदेव साय- मुख्यमंत्री 
अरुण साव-उपमुख्यमंत्री 
विजय शर्मा-उपमुख्यमंत्री 
रामविचार नेताम-मंत्री 
दयालदास बघेल-मंत्री 
केदार कश्यप-मंत्री 
ओपी चौधरी-मंत्री 
लखनलाल देवांगन-मंत्री 
श्यामबिहारी जायसवाल-मंत्री 
लक्ष्मी रजवाड़े-मंत्री
टंकराम वर्मा-मंत्री  


 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!