Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) सुप्रीमो रेणु जोगी ने पार्टी के कांग्रेस में विलय की इच्छा जताई है. इसके लिए उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा है. बता दें कि कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद दिवंगत अजीत जोगी ने पार्टी बनाई थी, इस पार्टी ने साल 2018 विधानसभा चुनाव में 5 सीटें हासिल की थी, लेकिन 2023 में एक सीट पर भी जीत नहीं मिली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेणु जोगी ने दी जानकारी 
इसे लेकर ज़ी मीडिया से बातचीत में रेणु जोगी ने कहा कि कांग्रेस में पार्टी के विलय के लिए पत्र लिखा है. उम्मीद है कांग्रेस पार्टी निर्णय लेगी. अजीत जोगी और हमारे परिवार को कांग्रेस ने बहुत दिया, हमारी विचारधारा भी वैसे ही है.साथ ही साथ कहा कि हम लोगों ने एक परिवार की तरह स्नेह सम्मान जो कुछ भी पाया है वो कांग्रेस पार्टी से ही पाया है. 


साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मैं अनुरोध भी करना चाहती हूं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सचिन पायलट और दीपक बैज हमारे अनुरोध पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेंगे. हम सभी सदस्यों को पदाधिकारियों को वापस कांग्रेस पार्टी में लेंगे. इसके अलावा कहा कि हम शुरू से ही कांग्रेस से जुड़े हैं, हमारा पूरा परिवार हमारा भाई भी. इसलिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी पार्टी की. 


लगाए जा रहे थे कयास 
बता दें कि इसी साल के शुरूआत में दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस के नेता अमित जोगी की मुलाकात हुई थी. इस संबंध में अमित जोगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी थी. इसमें उन्होंने अपने और गृहमंत्री अमित शाह की फोटो शेयर करते हुए लिखा था 'कल नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट हुई'. बता दें ये मीटिंग 8 जनवरी को हुई थी, जिसे लेकर पोस्ट अमित जोगी ने 9 जनवरी को की थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे जनता कांग्रेस का भाजपा में विलय हो सकता है. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!