Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा. विधानसभा सचिवालय की तरफ से शीतकालीन सत्र का ऐलान कर दिया गया है. इस बार सत्र पांच दिन तक चलेगा, जिसमें चार बैठकें होगी. बताया जा रहा है कि इस दौरान सरकार कुछ अहम विधेयक पास करा सकती है, जबकि कई अहम मुद्दों पर विधानसभा सत्र में चर्चा होगी. हालांकि पिछले कुछ महीनों में जिस तरह की सियासी हलचल छत्तीसगढ़ में देखी गई है, उससे माना जा रहा है कि इस बार का शीतकालीन सत्र भी हंगामेदार हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ में कई अहम मुद्दे 


16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस बार कई अहम मुद्दे सुनाई देंगे. दरअसल, धान खरीदी से लेकर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है, वहीं सरकारी नौकरियों में भर्ती का मुद्दा भी विधानसभा सत्र के दौरान सुनाई दे सकता है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिवालय की तरफ से शीतकालीन सत्र को लेकर आधिकारिक जानकारी जारी होने के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस भी जल्द ही अपने-अपने विधायक दल की बैठक बुलाकर विधानसभा सत्र की तैयारियों में जुट जाएगी. 


ये भी पढ़ेंः MP-छत्तीसगढ़ के बीच बनेगा यह नया एक्सप्रेस-वे, 15 हजार करोड़ का बजट हुआ मंजूर


1 विधायक को दिलाई जाएगी शपथ 


खास बात यह है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे, ऐसे में नवनिर्वाचित विधायक को शपथ भी इसी सत्र में दिलाई जाएगी. जबकि जीत का असर भी विधानसभा सत्र के दौरान दिख सकता है. वही माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र के दौरान ही वित्तीय कार्य में अनुपूरक बजट से जुड़ा प्रस्ताव भी आ सकता है. हालांकि सरकार और कैबिनेट बैठक में इस तरह का कोई फैसला नहीं हुआ है. 


फिलहाल विधायकों को उनके क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर सवाल लगाने के लिए विधानसभा की ऑनलाइन व्यवस्था भी चालू रहेगी. विधायक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपने सवाल लगा सकते हैं. 


ये भी पढ़ेंः इस राज्य में बना देश तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, इन लोगों को मिलेगा रोजगार


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!