How to increase vitamin D quickly: वैसे तो विटामिन डी प्राप्त करने का सबसे अच्छा सोर्स सूर्य की रोशनी है, लेकिन यदि मौसम खराब होने के कारण धूप नहीं सेंक पा रहे हैं, तो यह नेचुरल उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.
Trending Photos
विटामिन D को शरीर के लिए एक बहुत जरूरी पोषक तत्व माना जाता है. यह न केवल हड्डियों की सेहत बनाए रखने में मदद करता है, बल्कि इम्यूनिटी, मानसिक स्थिति, और मांसपेशियों के कार्य को भी कंट्रोल करता है. ठंड के दिनों में विटामिन D की कमी बहुत कॉमन होती है, क्योंकि इस दौरान कोहरे के कारण धूप नहीं मिल पाता है.
इसे "विटामिन D डिजीज" भी कहा जाता है, क्योंकि इसके प्रभावों को आमतौर पर तुरंत पहचाना नहीं जा सकता है, लेकिन यह हड्डियों के कमजोर होने, मांसपेशियों की कमजोरी, मानसिक विकारों, और यहां तक कि हार्ट डिजीज, कैंसर और डायबिटीज जैसे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है. इस स्थिति से बचने और शरीर में विटामिन D की पर्याप्त मात्रा बनाए रखने के लिए आहार और जीवनशैली में सुधार की आवश्यकता होती है-
विटामिन D के प्रमुख सॉर्स
फैटी फिश
सैल्मन, मैकेरल और सार्डिन जैसी फैटी फिश में विटामिन D की भरपूर मात्रा होती है. ये मछलियां सूर्य की रोशनी में रहने के कारण अपने शरीर में विटामिन D स्टोर करती हैं. इन्हें सप्ताह में कम से कम दो बार खाने से विटामिन D की पर्याप्त मात्रा को सुनिश्चित किया जा सकता है.
दूध से बने प्रोडक्ट
डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, दही, और पनीर में विटामिन D की मात्रा मौजूद होती है. ऐसे में इन्हें अपनी डाइट में शामिल करके विटामिन D के स्तर को बढ़ाया जा सकता है.
अंडे की जर्दी
अंडे की जर्दी भी विटामिन D का अच्छा स्रोत है. हालांकि, इसकी मात्रा में भिन्नता हो सकती है, लेकिन नियमित रूप से अंडे का सेवन विटामिन D की आवश्यकता को पूरा करने में मदद करता है.
मशरूम
विशेष रूप से UV रोशनी में उगाए गए मशरूम में विटामिन D होता है. ऐसे में ठंड के दिनों में विटामिन डी की कमी से बचने के लिए मशरूम का सेवन बहुत फायदेमंद साबित होता है.
सप्लीमेंट और विटामिन D युक्त खाद्य पदार्थ
कुछ मामलों में, जब आहार से विटामिन D की प्राप्ति मुश्किल हो, तो विटामिन D सप्लीमेंट का सेवन किया जा सकता है. ये सप्लीमेंट ओवर-द-काउंटर उपलब्ध होते हैं, लेकिन इन्हें डॉक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिए. इसके अलावा, कई फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थ जैसे नाश्ते के अनाज, संतरे का रस और प्लांट-बेस्ड मिल्क जैसे विकल्प भी विटामिन D को डाइट में शामिल करने के अच्छे तरीके हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Vitamin D Deficiency: सिर्फ भारतीय रसोई में हैं विटामिन डी के ये 5 नेचुरल सप्लीमेंट, बॉडी का पूर्जा-पूर्जा रहता है टाइट
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.