रजनी ठाकुर/रायपुर: छ्त्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से बारिश थमी हुई थी.लेकिन बुधवार शाम से प्रदेश का मौसम बदला है.प्रदेश में आज भी बारिश पड़ने के आसार हैं.रायपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, शाम तक हल्की बारिश होने की उम्मीद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बुधवार को राजधानी रायपुर के साथ-साथ प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. करीब एक घंटे तक हुई बारिश से रायपुर की कई सड़कों और कालोनियों में पानी भर गया. लेकिन गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है.


ये भी पढ़ें-क्राइम पेट्रोल देखकर अपनी मासूम बेटी के साथ वो किया, जो शायद ही कोई बाप करे


मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने, साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.प्रदेश में अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट आएगी.


मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून द्रोणिका अमृतसर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, गोरखपुर, मुजफ्फराबाद, जलपाईगुड़ी और उसके बाद पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक स्थित है.एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है.उपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.


Watch LIVE TV-