नई दिल्लीः उत्तराखंड से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती थार गाड़ी के पास पिस्टल से हवाई फायरिंग करती दिख रही है. बताया जा रहा है कि युवती ने खुद ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है और वह पेशे से डॉक्टर है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए महिला डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला डॉक्टर आंचल ढींगरा का है. वीडियो गदरपुर थाना क्षेत्र स्थित करतारपुर फार्म हाउस का बताया जा रहा है जहां युवती थार गाड़ी के सामने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर रही है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कैप्शन में प्रदूषण मुक्त दिवाली लिखा गया है.
In #Uttarakhand's #UdhamSinghNagar, a local dentist, Dr. Anchal Dhingra, found herself in legal trouble after celebrating a pollution-free #Diwali in an unexpected way.
Dr. Dhingra fired five shots from her licensed pistol while standing beside her Thar vehicle at her farmhouse,… pic.twitter.com/qRVhODZlfS
— Hate Detector @HateDetectors) November 6, 2024
दिवाली की रात का बताया जा रहा वीडियो
माना जा रहा है कि यह वीडियो दिवाली का है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला डॉक्टर ने दिवाली की रात अपने फार्म हाउस में थार गाड़ी के साथ एक के बाद एक पांच राउंड फायरिंग की. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर गुरु मां एडवांस्ड डेंटल केयर में काम करती हैं.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स में रुद्रपुर के सीओ बहादुर सिंह चौहान के हवाले से बताया गया है कि लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग का वीडियो सामने आते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस जांच में यह पता कर रही है कि फायरिंग में लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन हुआ है या नहीं. वहीं पुलिस की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि इस तरह के मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा.
यह भी पढ़िएः भारत के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट आई सामने, अंबानी-अडानी से कम डोनेशन करके भी क्यों चर्चा में आया ये बिजनेसमैन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.