CM बघेल ने PM मोदी से की चर्चा, कहा- केंद्र सरकार की दर पर छत्तीसगढ़ को भी मिले वैक्सीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए वैक्सीन उपलब्धता की कार्ययोजना राज्यों को शीघ्र उपलब्ध कराए.
रायपुर: बढ़ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना टीकाकरण के चालू अभियान की समीक्षा की. राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ को भी उसी दर पर वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग रखी, जिस दर पर वह केंद्र सरकार को मिल रही है. साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति में राज्यों की अड़चन भी खत्म करने को कहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए वैक्सीन उपलब्धता की कार्ययोजना राज्यों को शीघ्र उपलब्ध कराए. ताकि राज्य सरकार 1 मई से शुरू होने वाले सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान को लेकर अपनी रणनीति बना सके.
इस दौरान भूपेश बघेल ने पीएम से राज्यों के उस रवैये पर भी बात की, जिसके जरिए जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति प्रभावित हो रही है. उन्होंने पीएम से कहा कि एक ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए, ताकि दवाओं की आपूर्ति ने प्रभावित हो. आपको बता दें कि प्रदेश में इन दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर हालात खराब है, इसके लिए केंद्र सरकार को दो IAS अफसरों को उन प्रदेशों में तैनात करना पड़ा है जहां इस दवा का उत्पादन होता है.
तीन दिनों से नक्सलियों के कब्जे में है DRG जवान, पत्नी की अपील- मेरे पति को रिहा कर दो
आपको बता दें कि पीएम मोदी के साथ हुई वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला भी शामिल हुए थे.
WATCH LIVE TV