BJP President JP Nadda Chhattisgarh Visit: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर आए. रायपुर में एक दिवसीय दौरे के दौरान वह अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने नालंदा परिसर में छात्रों से मुलाकात की,  पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास को BJP की सदस्यता दिलाई और कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में BJP सदस्यता अभियान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में अभियान का टारगेट भी बढ़ाया. जानिए कैसा रहा केंद्रीय मंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे के लिए रायपुर पहुंचे. रायपुर एयपोर्ट पर CM विष्णु देव साय, डिप्टी CM अरुण साव, BJP प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत BJP नेताओं ने स्वागत किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री नड्डा ने केनाल रोड पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. 


नालंदा परिसर में छात्रों से मुलाकात
JP नड्डा नालंदा परिसर (लाइब्रेरी) पहुंचे. यहां उन्होंने छात्रों से मुलाकात कर लाइब्रेरी और वहां की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. इस मौके पर CM साय, प्रदेश अध्यक्ष सिंहदेव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे. 


गोपाल व्यास को दिलाई सदस्यता
छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान जेपी नड्डा विधायक कॉलोनी स्थित पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास के निवास पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व सांसद गोपाल व्यास को पार्टी की सदस्यता दिलाई. साथ ही उनका पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. वह करीब 20 मिनट तक उनके निवास पर रहे. 


ये भी पढ़ें- आस्था से खिलवाड़! पोल्ट्री फॉर्म में तैयार हो रहा मां बम्लेश्वरी का 'श्री भोग प्रसाद', नवरात्र से पहले खुलासा


बढ़ाया BJP सदस्यता अभियान का टारगेट
जेपी नड्डा ने  प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सदस्यता अभियान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में सदस्यता अभियान का टारगेट 10 लाख बढ़ा दिया. अब प्रदेश में 50 लाख के बजाय 60 लाख सदस्य बनाने का टारगेट कर दिया गया है. साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि सभी सांसद, विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर पदाधिकारियों के साथ सदस्यता अभियान चलाएंगे. इस बारे में डिप्टी सीएम अरुण साव ने जानकारी दी. 


ये भी पढ़ें-  11 या 12 अक्टूबर कब मनाया जाएगा दशहरा? जानें विजयादशमी की सही तारीख और इसका धार्मिक महत्व


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड