MP News Today Live: इंदौर के सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री में लगी भीषण आग, भोपाल में वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन

MP Today Latest News Update 23 December 2024 LIVE: आज 23 दिसंबर दिन सोमवार है. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 23 December 2024 LIVE: आज 23 दिसंबर दिन सोमवार है. आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कई विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद देर शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. रात्रि विश्राम दिल्ली में ही करेंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  •  

    CG News:तीजन बाई एम्स में भर्ती

    छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर तीजन बाई को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पद्मश्री पदम् भूषण और पदम् विभूषण से सम्मानित तीजन बाई का रायपुर के एम्स में इलाज शुरू हो चुका है. 

  • MP News: भोपाल में शिक्षकों का प्रदर्शन

    भोपाल के  रानी कमलापति स्टेशन के बाहर वेटिंग शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं. 2023 में वर्ग 1 की भर्ती के सेकंड काउंसिंलिंग में 20 हज़ार पदवृद्धि की मांग को लेकर शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में अलग-अलग जिलों के वेटिंग शिक्षक शामिल हैं. 

  • Indore Breaking: इंदौर में भीषण आग

    इंदौर के सांवेर रोड पर एक फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. आग से काले धुएं का गुबार काफी दूर तक फैल गया. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची, आग बुझाने का प्रयास जारी है.

  • CG News: महतारी वंदन योजना गलत तरीके से लाभ लेने वाला गिरफ्तार

    महतारी वंदन योजना मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बस्तर पुलिस ने योजना का गलत तरीके से फायदा उठाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वीरेंद्र जोशी बॉलीवुड अदाकारा सनी लियोनी के नाम से गलत तरीके से पैसे उठा रहा था. 

  • CM Sai News:  इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में शामिल हुए सीएम साय

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नई दिल्ली में आयोजित  इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम में सीएम साय देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से सीधा संवाद करेंगे. इस मीट में उद्योग विभाग के मंत्री लखन लाल देवांगन, फिक्की के पूर्व अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत और उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार सहित अन्य मौजूद हैं. इस कार्यक्रम में देश के 10 प्रमुख उद्योगपती शिरकत कर रहे हैं..

  •  

    Indore News: इंदौर में आग

    इंदौर के सांवेर रोड स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. आग की चपेट में पोड़ की पुस्ता फैक्ट्री में भी आग लग गई है. 

  • Badhwani News: पिकअप की टक्कर

    बड़वानी-सेंधवा में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार दो सगे भाइयों में एक की मौत एक घायल, चालक मौके से फरार

  • Durg News: दुर्ग में चाकूबाजी

    दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर चाकू बाजो के हौसले बुलंद है और एक नाबालीक ने भारी भीड़ में चाकू चला कर दूसरे नाबालिक को घायल कर दिया.  पूरी घटना भिलाई की कुर्सी पार थाना क्षेत्र की है जहां एक दोस्त ने अपने ही दोस्त के ऊपर कटरनुमा चाकू से वार कर दिया.

  • MP News: ग्वालियर पहुंचे सिंधिया

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एकदिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने कहां कि प्रधानमंत्री को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है, यह गर्व की बात है यह सम्मान केवल प्रधानमंत्री जी नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष को का सम्मान है. मैं धन्यवाद करना चाहता हूं की कुवैत सरकार का धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं, देश के प्रधान सेवक हैं.

  • Sagar News: आज एमपी और उत्तराखंड के सीएम सागर में

    आज मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सागर दौरे पर रहेंगे. यहां झील में आयोजित जल गंगा आरती में शामिल होकर दीपदान करेंगे. आज सागर लाखा बंजारा झील पुननिर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण होगा. 

  • Bhopal News: वेटिंग शिक्षक आज करेंगे प्रदर्शन

    वेटिंग शिक्षक आज राजधानी भोपाल के रानी कमलापति से डीपीआई तक प्रदर्शन करेंगे. 2023 में वर्ग 1 की भर्ती के सेकंड काउंसिंलिंग में 20 हज़ार पदवृद्धि की मांग को लेकर  प्रदर्शन होगा. प्रदर्शन में प्रदेश भर के सैकड़ों वेटिंग शिक्षक शामिल होगें.

  • Sehore News: वन विभाग की लापरवाही

    सीहोर वन विभाग की लापरवाही से एक बार फिर परिक्षेत्र लाड़कुई के जंगल मे नीलगाय का शिकार हुआ है. सूचना के बाद मौके पर वन विभाग का अमला पहुंचा है. फिलहाल आरोपी मौके से फरार है. .पिछले महीने भी यहां एक नीलगाय का शिकार हुआ था.

  • CM Mohan Yadav News: सीएम मोहन यादव के आज के कार्यक्रम 

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम दोपहर 02 बजे सीएम सागर के लिए भोपाल हेलीपेड से होंगे रवाना. 2:55 बजे सागर पहुंचेंगे, जहां ‌सीएम स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सागर में तालाब सौंदर्यीकरण का लोकार्पण, कई विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे. शाम 5.44 बजे सागर से भोपाल वापसी शाम 06 बजे भोपाल स्टेट हेंगर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. रात्रि विश्राम दिल्ली में ही करेंगे.

  • CM Vishnu Deo Sai: जानिए कहां रहेंगे सीएम साय

     आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर हैं, दिल्ली में इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान सीएम साय देशभर के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. छत्तीसगढ़ में निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई उद्योग नीति से अवगत कराएंगे. स्तर सहित अन्य क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने की चर्चा करेंगे.

  • Sagar News: सागर में हादसे के बाद बबाल

    सागर के गोपालगंज थानां क्षेत्र के तहत तिली इलाके से एक मालवाहक लोहे के गाटर लेकर निकल रहा था कि सामने से तेज रफ्तार बस आ रही थी और मालवाहक के ड्रायवर ने अचानक से ब्रेक लगाया, ब्रेक लगाने की वजह से उसमें लोड गाटर सडक से गुजर रही दो महिलाओं के ऊपर जा गिरे और इस हादसे में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, एक महीला गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद तनाव के हालात बन गए और घण्टों चले हंगामे के बाद हालातो पर काबू पाया जा सका.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link