MP News Today Live: खंडवा में वन कर्मियों पर हमला; ग्वालियर में बच्चों ने मां को उतारा मौत के घाट

MP Today Latest News Update 13 December 2024 LIVE: आज 13 दिसंबर दिन शुक्रवार है. आज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP Today Latest News Update 13 December 2024 LIVE: आज 13 दिसंबर दिन शुक्रवार है. आज मध्य प्रदेश की मोहन सरकार और छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार के कार्यक्राल की पहली वर्षगांठ हैं. ऐसे में दोनों राज्यों के लिए आज का दिन बेहत खास रहने वाला है. मोहन यादव मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Gwalior News
    ग्वालियर में दो बेटों ने अपनी ही 88 साल की वृद्ध मां का गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया.
    दोनों ही बेटे अपनी मां को अपने साथ रखना नहीं चाहते थे उनकी सेवा करना नहीं चाहते थे इसलिए दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है.
    पड़ोसी की सूचना पर अंतिम संस्कार होने से पहले पहुंच गई.
    पुलिस जिसके बाद वृद्ध महिला का पोस्टमार्टम कराया गया.
    जिसकी रिपोर्ट में पूरा खुलासा हुआ वहीं पुलिस ने दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

  • अभिनेता अर्जुन अल्लू गिरफ्तार

    हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ के मामले में साउथ सुपरस्टार और ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हो गई है.

  • Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मजदूरों को बनाया बंधक
    कर्नाटका में छत्तीसगढ़ के 26 मजदूरों को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. इन 26 मजदूरों में 15 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं. ये सभी मजदूर छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर जिले के मोहगांव और हालमकोड़ो के निवासी है. 

  • MP News: मैहर पहुंचे पूर्व गृह मंत्री ने किए मां शारदा के दर्शन
    पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा इन दिनों धार्मिक यात्रा पर हैं. इसके तहत आज मैहर पहुंचकर इस यात्रा की शुरुआत की है. प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी अपनी धार्मिक यात्रा पर मैहर पहुंचे हैं. मैहर स्टेशन में पूर्व मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. जिसके बाद मां शारदा देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए. यहां मां के दरबार में विधि विधान से माता के पूजन अर्चन किए.

     

  • Durg News: सरपंच बर्खास्त
    दुर्गे जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम पतोरा की सरपंच अंजिता साहू को पद से बर्खास्त कर दिया गया है. अब वो 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगी. सरपंच के खिलाफ छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1933 की धारा 40 के तहत कार्रवाई की गई है. 

  • CG News: नड्डा जारी करेंगे सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड

    छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के एक साल पूरे होने पर आज जनादेश परब जनसभा का आयोजन किया गया है. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सरकार के एक साल के कामकाज पर रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. जनादेश परब कार्यक्रम के दैरान विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण भी होगा. कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 

  • Bilaspur News: मेडिकल स्टोर पर छापा

    बिलासपुर में 45 मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस विभाग के 60 से ज्यादा अफसरों ने ये कार्रवाई की. इसके बाद 15 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस सस्पेंड किए गए. वहीं, 3 मेडिकल स्टोर का लाइसेंस कैंसिल किया गया है.

  • MP News: एमपी में चलाया जा रहा जनकल्याण

    मोहन सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश में  जनकल्याण पर्व और जन कल्याण अभियान चलाया जा रहा है. जन कल्याण अभियान जन कल्याण पर्व और अभियान का आज तीसरा दिन है. जनकल्याण पर्व अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हर दिन प्रदेश को कई सौगात दे रहे हैं. आज भोपाल संभाग में 630 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे.

  • CM Mohan Yadav: भोपाल में बाइक रैली

    भोपाल में आज बाइक रैली का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ अभिनेता रणदीप हुड्डा बाइक रैली में शामिल होंगे. बाइक रैली गोल जोड़ चौराहा कोलार रोड से शुरू होगी. सीएम सुबह 11 बजे बाइक रैली को रवाना करेंगे.

  • BJP Meeting Today: भाजपा विधायक दल की बैठक आज

    आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रात  8:30 बजे नये मुख्यमंत्री निवास में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में 16 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर बनेगी सत्ता पक्ष की रणनीति. विपक्ष को जवाब देने की रणनीति बनेगी. 

  • CG News:

    16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र….

  • Raipur News: वन नेशन-वन इलेक्शन से होगा देश का कल्याण

     छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर कहा, "यह बहुत अच्छा निर्णय है। इससे समय की भी बचत होगी, पैसों की भी बचत होगी... इससे देश का कल्याण होगा." विपक्ष द्वारा 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लेकर विरोध करने पर उन्होंने कहा, "इसमें विरोध की कोई बात ही नहीं है. जो विरोध कर रहे हैं उन्हें शायद विकास नहीं चाहिए..."

  • MP News: शिक्षकों से जुड़ी हुई बड़ी खबर

    अक्टूबर 2021 में भर्ती हुए शिक्षकों की नियमित होने की प्रकिया शुरू हो गई है.  अक्टूबर 2021 में 15 हजार के करीब शिक्षकों की भर्ती हुई थी.  स्कूल शिक्षा विभाग ने कमेटी बनाई है. वहीं, जिला स्तर पर समिति बनाई जाएगी. समिति में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक और एक हाई सेकेंडरी प्राचार्य रहेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link