पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक को उतारा मौत के घाट, फिर पहुंच गया थाने
एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी खुद थाने पहुंच गया. जहां कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
जांजगीर-चांपा: कहते हैं शक का कोई इलाज नहीं होता. अगर शक हद से ज्यादा बढ़ जाए तो उसका अंजाम बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से सामने आया है.
डभरा नगर के अग्रसेन भवन रोड के पास एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी खुद थाने पहुंच गया. जहां कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-लापरवाही की इंतहाः श्मशान घाट पर खुले में फेंकी जा रही पीपीई किट, अंतिम संस्कार प्रक्रिया का भी हो रहा अपमान
जहां डभरा निवासी हितेश पटेल को राजेंद्र सिदार (जैजैपुर थाना क्षेत्र निवासी) ने घर में घुसकर चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को दिए बयान में राजेंद्र ने बताया कि उसे मृतक पर शक था, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल डभरा पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
Watch LIVE TV-