जांजगीर-चांपा: कहते हैं शक का कोई इलाज नहीं होता. अगर शक हद से ज्यादा बढ़ जाए तो उसका अंजाम बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डभरा नगर के अग्रसेन भवन रोड के पास एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी खुद थाने पहुंच गया. जहां कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


ये भी पढ़ें-लापरवाही की इंतहाः श्मशान घाट पर खुले में फेंकी जा रही पीपीई किट, अंतिम संस्कार प्रक्रिया का भी हो रहा अपमान


जहां डभरा निवासी हितेश पटेल को राजेंद्र सिदार (जैजैपुर थाना क्षेत्र निवासी) ने घर में घुसकर चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को दिए बयान में राजेंद्र ने बताया कि उसे मृतक पर शक था, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल डभरा पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.


Watch LIVE TV-