सौरभ शर्मा के कितने डार्क सीक्रेट? भाई ने खोला राज, कहा- 12 साल से...! अब जांच की तैयारी
Bhopal Saurabh Sharma Case: 52 किलो सोना, क्विंटलों चांदी और करोड़ों का कैश जिस सौरभ शर्मा से बरामद हुआ है. उसका साम्राज्य सिर्फ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अन्य राज्यों में भी उसके गहरे कनेक्शन पता चल रहे हैं. अब उसके भाई का भी पता चल गया है.
Saurabh Sharma Case: भोपाल में RTO के करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के कई काले कारनामे एक-एक करके खुलते जा रहे हैं. सौरभ शर्मा के कनेक्शन सिर्फ मध्य प्रदेश तक ही सीमित नहीं थे, बल्कि उसके तार अन्य राज्यों में फैले हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, सौरभ शर्मा का भाई सचिन शर्मा रायपुर में सरकारी दफ्तर में पदस्थ है. सचिन अकाउंट ऑफिसर के पद पर बताया जा रहा है. अब काली कमाई के मामले में लोकायुक्त और आईटी उसके भाई सचिन की भी जांच कर सकती है. भाई भी जांच के दायरे में आ सकता है.
सौरभ शर्मा के ठिकानों पर रेड के बाद भाई सचिन शर्मा ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट हाइड कर दिया है. सचिन शर्मा रायपुर में रहता है. हालांकि, सचिन शर्मा ने जी मीडिया से बिना कैमरे के बातचीत में कहा कि सौरभ शर्मा मेरा भाई है, लेकिन 2012 से ज्यादा मिलना जुलना नहीं हुआ है. हालांकि पारिवारिक कार्यक्रमों में आना जाना होता रहता है.
अन्य राज्यों में फैसला साम्राज्य
भोपाल सौरभ शर्मा केस में दूसरा आरोपी उसका दोस्त चेतन सिंह गौड़ है. दोनों ही काली कमाई के मास्टरमाइंड माने जा रहे हैं. सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौड़ का साम्राज्य उत्तर प्रदेश तक फैला है. जांच में खुलासा हुआ है कि चेतन गौड़ उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग का ठेकेदार है. सौरभ शर्मा, चेतन गौड़ की आड़ में ही पूरा कारोबार करता था. यानी मध्य प्रदेश ही नहीं देश के अलग-अलग राज्यों में सौरभ शर्मा की काली कमाई का साम्राज्य फैला हुआ है.
करोड़ों कैश और जेवरात जब्ते
सौरभ शर्मा कुछ सालों तक आरटीओ में आरक्षक के पद पर रहा है. इस दौरान उसने काली कमाई से बहुत बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया. भोपाल में इनोवा से मिले 52 किलो सोने और करोड़ कैश का कनेक्शन सौरभ शर्मा से है. इतना ही नहीं लोकायुक्त को उसके ठिकानों से रेड में करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है. DG लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने एक दिन पहले बताया कि सौरभ शर्मा के ठिकानों से 7 करोड़ से अधिक का कैश जब्त किया गया है. इसके अलावा सोना, चांदी और जेवरात हैं. मुख्य आरोपी सौरव शर्मा अभी पकड़ से बाहर है. सौरभ शर्मा को लाने की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि वह दुबई भाग गया है.
ये भी पढ़ें- MP के बाद UP के नोएडा में निकली सौरभ शर्मा की काली कमाई, हुआ बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!