वायरल हुआ रायपुर प्रत्याशी का वीडियो, भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत, कांग्रेस बोली- आगे और...!
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में उपचुनाव के बीच भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के वायरल वीडियो को लेकर सियासत शुरू हो गई है. एक ओर भाजपा और सुनील सोनी वीडियो को फेक बता रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि आगे और देखिए क्या-क्या आता है.
MP News: रायपुर में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी सुनील सोनी के वायरल को लेकर पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी दक्षिण प्रत्याशी सुनील सोनी के जारी वीडियो का मामला लेकर पहुंचे थाने. भाजपा ने फेक वीडियो का आरोप लगाया है. विधायक अजय चंद्राकर, भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा सहित भाजपा नेता सिविल लाइन थाने पहुंचे.
दरअसल, रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का मौलाना को गले लगाकर गाल पर चुम्बन लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, यह वीडियो कितना ही इसकी पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है. वीडियो को लेकर सियासत गरमागई है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के युवाओं को दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी, SI भर्ती का रिजल्ट जारी
भाजपा-कांग्रेस में बयानबाजी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि चुनाव है. अभी तो सिर्फ चूमने का वीडियो आया है. आगे और देखिए क्या-क्या आता है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही ऐसा है. हारने की बौखलाहट है. सुनील सोनी ने कहा- एफआईआर दर्ज कराएंगे, वीडियो एडिट कर ऐसा करने वाले जेल जाएंगे. हमने कभी घिनौनी राजनीति नहीं की. कांग्रेस के भ्रम में लोग मत आएं.
ये भी पढ़ें- दिवाली पर क्यों की जाती है नई लक्ष्मी-गणेशजी की मूर्ति की पूजा?
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड