Raipur Police Released Crime Report: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने इस साल फरवरी से अब तक के अपराध के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें कुल अपराधों में 3% की कमी दर्ज की गई है. छेड़छाड़ में 28% और चाकूबाजी में 40% की कमी आई है, जबकि हत्या के मामलों में 7% की वृद्धि हुई है. पुलिस ने बताया कि पिछले साल की तुलना में आबकारी मामलों में अधिक कार्रवाई की गई है. निजात अभियान के जरिए सफलताएं हासिल हुई हैं. वहीं बलात्कार, चोरी और मारपीट के मामलों में भी पिछले साल की तुलना में इस साल कमी देखी गई है. हालांकि, हत्या और नशाखोरी के मामलों में वृद्धि हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: अडानी मामले पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा रमन सरकार को मिला फायदा


पुलिस का दावा अपराधों में आई कमी
रायपुर पुलिस द्वारा जारी अपराध आंकड़ों के अनुसार शहर में अपराधों में मामूली कमी आई है. चाकूबाजी, छेड़छाड़ और अन्य अपराधों में पिछले साल के मुकाबले कमी आई है. हालांकि हत्या के मामलों में 7% की बढ़ोतरी हुई है. पुलिस के निजात अभियान को नशे के खिलाफ कार्रवाई करने में सफलता मिली है, जिसके चलते आबकारी मामलों में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा कार्रवाई की गई है.


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ने केंद्र सरकार से मांगें 17150 करोड़ रुपए, चावल का कोटा बढ़ाने की भी मांग


अब तक दर्ज हुए इतने मामले
फरवरी माह से अब तक आईपीसी/बीएनएस के तहत 7970 अपराध दर्ज  हुए हैं. पिछले साल इसी अवधि में 8224 अपराध दर्ज हुए थे. इस तुलनात्मक अवधि में अपराधों में 3% की आंशिक कमी आई है. चाकूबाजी की 171 की जगह 102 और हत्या की 54 की जगह 58 घटनाएं घटी हैं. चाकूबाजी में 40% की कमी और हत्या में 7% की वृद्धि हुई है. वहीं छेड़छाड़/यौन हिंसा में 28%, बलात्कार में 8%, चोरी में 9% और मारपीट में 3% की कमी आई है.  इस वर्ष फरवरी माह से चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के कारण एनडीपीएस एवं आबकारी के तहत दर्ज मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे कुल पंजीकृत अपराधों की संख्या में भी वृद्धि हुई है.