Maha Kumbh Special Train: प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में देश के कौने-कौने से श्रद्धालु आएंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार सभी राज्यों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराएगी.ताकि उन्हें आने जाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े. इसी क्रम में रेलवे रायपुर प्रयागराज कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराने जा रही है. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ किन-किन रेलवे स्टेशनों से होकर जाएंगी ये ट्रेनें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे द्वारा रायपुर प्रयागराज कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों संचालन किया जाएगा. विशाखापट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- विशाखापट्टनम और विशाखापट्टनम-गोरखपुर-विशाखापट्टनम कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. ये ट्रेनें रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. ये स्पेशल ट्रेनें  जनवरी में 9, 16 और 23 तारीख को चलेंगी. वहीं, फरवरी में ये ट्रेनें  6, 20  और 27 तारीख को संचालित होंगी. ये सभी ट्रेनें कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के नाम से संचालित होगीं. 


ट्रेन संख्या 08530 के बारे में डिटेल
गाड़ी संख्या  08530 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय का संचालन से 9, 16 और 23 जनवरी 2025 और 06, 20 और 27 फरवरी 2025 को होगा. यह ट्रेन हर गुरुवार को विशाखपट्टनम से चलेगी और अगले दिन शाम को 04.55 बजे रायपुर पहुंचेगी. इसके अगले दिन यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पुहंचेगी. इस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी थ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू और 01 जनरेटर कार वाली बोगियां होंगी. 


ट्रेन संख्या 08529 के बारे में जानकारी
गाड़ी संख्या  08529 पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशाखपट्टनम का संचालन 11, 18 और 25 जनवरी, उसके बाद 08 और 22 फरवरी तथा 01 मार्च 2025 को होगा. यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को पडिंत दीन दयाल रेलवे स्टेशन से  रात 20.10 बजे चलेगी. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन अगले दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेगी. उसके अगले दिन ट्रेन  सुबह 3.25 पर विशाखापट्टनम पहुंचेंगी.


ट्रेन संख्या 08562/ 08561 के बारे में जानकारी
गाड़ी संख्या 08562  विशाखपट्टनम-गोरखपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन विशाखापट्टनम से 05 , 19 जनवरी और 16 फरवरी 2025 रविवार को रात 22.20 बजे प्रस्थान करेगी. जो अगले दिन रायगढ़ से उमरिया और शहडोल होते हुए तीसरे दिन रात 20.25 पर गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी. 
ठीक इसी तरह गोरखपुर विशाखपट्टनम कुंभ स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 08 , 22 जनवरी और 19 फरवरी 2025 बुधवार को दोपहर14.20 बजे चलेगी. यह अगले दिन सुबह 11.45 बजे उमरिया, 13.05 बजे शहडोल, 13.55 बजे अनूपपुर, 14.50 बजे पेंड्रारोड होते हुए तीसरे दिन 12.15 बजे विशाखपट्टनम स्टेशन पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें- प्रयागराज के बाद महाकाल की नगरी में लगेगा कुंभ, जानिए उज्जैन में पहली बार कब लगा था सिंहस्थ मेला


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!