Video: बुमराह ने उधेड़ दिया घमंड! आग उगलती इस घातक बॉल ने उड़ा दिया स्टंप, देखते रह गए ट्रेविस हेड
Advertisement
trendingNow12575277

Video: बुमराह ने उधेड़ दिया घमंड! आग उगलती इस घातक बॉल ने उड़ा दिया स्टंप, देखते रह गए ट्रेविस हेड

IND vs AUS 4th Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच को जसप्रीत बुमराह के घातक स्पेल ने बेहद रोमांचक बना दिया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली है.

Video: बुमराह ने उधेड़ दिया घमंड! आग उगलती इस घातक बॉल ने उड़ा दिया स्टंप, देखते रह गए ट्रेविस हेड

IND vs AUS 4th Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच को जसप्रीत बुमराह के घातक स्पेल ने बेहद रोमांचक बना दिया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली है. टीम इंडिया के धुरंधर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी एक 'जादुई गेंद' से ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर सनसनी मचा दी. सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह की इस मैजिकल गेंद की खूब चर्चा हो रही है.

बुमराह ने उधेड़ दिया घमंड!

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 67वें ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. जसप्रीत बुमराह ने शून्य के निजी स्कोर पर ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर उनका घमंड तोड़ने का काम किया है. जसप्रीत बुमराह की इस गेंद के सामने ट्रेविस हेड के पास कोई भी जवाब नहीं था. जसप्रीत बुमराह की इस आग उगलती गेंद ने ट्रेविस हेड का ऑफ स्टंप उड़ा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह की इस गेंद को ट्रेविस हेड गलत जज कर बैठे. ट्रेविस हेड ने जसप्रीत बुमराह की इस गेंद को छोड़ने का खामियाजा भुगता और वह बोल्ड हो गए.

बुमराह ने ट्रेविस हेड को किया बोल्ड

दरअसल, हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 67वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए. जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर कुछ ऐसा किया जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. जसप्रीत बुमराह के इस ओवर की तीसरी गेंद ने ट्रेविस हेड का ऑफ स्टंप उड़ा दिया. जसप्रीत बुमराह ने एक ऐसी डिलीवरी फेंकी जो कोण बनाती हुई अंदर आई. ट्रेविस हेड ने गेंद को छोड़ दिया लेकिन ये सीधे स्टंप्स पर जा लगी. ट्रेविस हेड क्लीन बोल्ड होकर देखते रह गए. ट्रेविस हेड अंत में 0 रन पर आउट हो गए.

टीम इंडिया का सबसे घातक हथियार

जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे घातक हथियार हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये धाकड़ बॉलर 435 विकेट हासिल कर चुका है. इस मैच विनर गेंदबाज की मौजूदगी से ही टीम इंडिया की ताकत दोगुनी हो जाती है. जसप्रीत बुमराह की टक्कर का कोई भी गेंदबाज पूरी दुनिया में नहीं है. तेज तर्रार गेंद, खतरनाक बाउंसर्स और पंजातोड़ यॉर्कर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का सबसे बड़ा गहना है. दुनियाभर के बल्लेबाजों में जसप्रीत बुमराह का वो खौफ है, जो किसी शेर को देख लेने पर किसी भी इंसान को होता है. जसप्रीत बुमराह दूसरे तेज गेंदबाजों के मुकाबले एक कदम आगे रहते हैं.

बुमराह ने भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई

ट्रेविस हेड को आउट कर जसप्रीत बुमराह ने भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई है. ट्रेविस हेड पिछले तीन टेस्ट मैचों से टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ पिछली 4 टेस्ट पारियों में 89,140, 152 और 17 रन के स्कोर बना चुके थे. जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में ट्रेविस हेड को खाता भी नहीं खोलने दिया. ट्रेविस हेड अगर क्रीज पर टिक जाते तो वह टीम इंडिया के खिलाफ बड़ी पारी खेल देते.

Trending news