Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2024 Parinam: छत्तीसगढ़ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर एक बार फिर से भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा के सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46,167 वोटों से हरा दिया है. सुनील सोनी को कुल 89,220 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 43,053 वोट मिले. यह सीट सांसद बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. वे यहां लगातार 8 विधानसभा चुनाव जीत चुके थे. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रायपुर दक्षिण के रण में भाजपा ने सुनील सोनी और कांग्रेस ने आकाश शर्मा को मैदान में उतारा था. कुल 30 उम्मीदवार मैदान में थे. उपचुनाव में बीजेपी के सांसद सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला रहा. रायपुर की यह सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. यहां सांसद बृजमोहन अग्रवाल का गहरा प्रभाव रहा है. जीत के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस को बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमें रिकॉर्ड फिर से तोड़ने का मौका दिया है.