शाहरुख खान को मिली धमकी, छत्तीसगढ़ में मिली युवक की लोकेशन, रायपुर पहुंची मुंबई पुलिस
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि जिस युवक ने धमकी दी है उसकी लोकेशन रायपुर में मिली है.
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इसका कनेक्शन छत्तीसगढ़ से मिलता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान को जिस युवक ने धमकी दी है उसकी लोकेशन राजधानी रायपुर में मिली है, जिसके बाद मुंबई पुलिस यहां सर्चिंग करने पहुंची है, जबकि छत्तीसगढ़ की पुलिस भी एक्टिव है. आरोपी की लोकेशन रायपुर के पंडरी इलाके में ट्रेस की गई है, जहां महाराष्ट्र पुलिस तलाश में जुटी है. पुलिस यहां फैजान खान नाम के युवक से पूछताछ में जुटी है. बता दें कि इससे पहले अभिनेता सलमान खान को भी धमकियां मिल चुकी हैं.
रायपुर से जुड़ा है मामला
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान को धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिस नंबर से बॉलीवुड स्टार को धमकी दी गई थी, वह नंबर छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहने वाले मोहम्मद शिफाक के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस किया, नंबर ट्रेस होने के बाद पुलिस सीधे रायपुर पहुंच गई और यहां तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले कॉलर ने कहा था कि अगर मुझे 50 लाख रुपए नहीं दिए गए तो शाहरुख खान को जान से मार दूंगा, जब सामने वाले से पूछा गया है कि उसका नाम क्या है तो उसने कहा कि मेरे लिए यह मैटर नहीं करता मेरा नाम हिंदुस्तानी है.
ये भी पढ़ेंः पति-पत्नी के विवाद में गलत रूट पर चली गई ट्रेन, रेलवे को हुआ 3 करोड़ का नुकसान
मुंबई पुलिस के तीन बड़े अधिकारी बुधवार की रात में ही रायपुर पहुंच गए थे. जिसके बाद वह रात में रायपुर रुके और सुबह-सुबह पंडरी एरिया में सिम की लोकेशन के आधार पर युवक के घर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ के बाद युवक को महाराष्ट्र भी ले जा सकती है.
शाहरुख खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
धमकी का मामला सामने आने के बाद शाहरुख खान के मुंबई स्थित घर मन्नत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि इससे पहले भी 2023 में शाहरुख खान को धमकियां मिली थी, फिलहाल बॉलीवुड अभिनेता को Y प्लस सिक्योरिटी दी गई थी, जबकि अभी उनकी सिक्योरिटी और भी कड़ी है.
ये भी पढ़ेंः क्या MP के पूर्व गृहमंत्री पर पुलिस रख रही है नजर ? डिप्टी CM के सामने किया खुलासा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!