जलते-जलते बचे SI! कांग्रेस फूंक रही थी गृह मंत्री का पुतला, बचाने पहुंचे पुलिसकर्मी, हुई भयंकर छीनाझपटी
Ratlam SI Rescued from Burning: पुतला दहन रोकने के लिए पुलिस ने काफी इंतजाम किए, चारों तरफ घेराबंदी की. लेकिन तमाम इंतजाम के बाद भी कांग्रेसियों का हुड़दंग कम नहीं हुआ. पुलिस ने पुतला खींचने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पुतला छीना और उसमें आग लगा दी.
रतलाम/चंद्रशेखर सोलंकीः Congress Protest in Ratlam: देशभर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस ने साइकिल रैली (Congress Cycle Rally) और अन्य तरीकों से विरोध का महाप्रदर्शन किया. रतलाम (Ratlam) में भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी था. यहां कांग्रेसी कार्यकर्ता पूर्व CM दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) से पुलिस द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के खिलाफ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) का पुतला फूंक रहे थे. उसी दौरान पुलिसकर्मी और कार्यकर्ताओं में छीनाझपटी हुई. जिसमें एक पुलिसकर्मी आग में जलने से बाल-बाल बच गया.
ये नेता रहे प्रदर्शन में शामिल
शहर के स्टेशन रोड थाना में पदस्थ Sub Inspector प्रदर्शन के दौरान पुतला जलने से रोकने में लगे हुए थे. तभी वह आग की भभक में आ गए. हादसे में उनकी वर्दी नहीं आई, लेकिन हाथ के कुछ बाल जल गए. उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे नेताओं में युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मयंक जाट नदारद दिखे. वहीं प्रदेश सचिव किसन सिंघाड़ समेत कांग्रेस शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया व महिला कांग्रेस नेता याशमीन शेरनी भी प्रदर्शन में शामिल रहीं.
यह भी पढ़ेंः- पूर्व CM दिग्विजय पर FIR: औद्योगिक जमीन आवंटन के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन, जुटाई थी 200 से ज्यादा की भीड़
पुलिस रोक के बाद भी फूंका पुतला
बुधवार दोपहर शहर के कोर्ट चौराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंक रहे थे. पुतला दहन रोकने के लिए पुलिस ने काफी इंतजाम किए, चारों तरफ घेराबंदी की. लेकिन तमाम इंतजाम के बाद भी कांग्रेसियों का हुड़दंग कम नहीं हुआ. पुलिस ने पुतला खींचने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पुतला छीना और उसमें आग लगा दी.
20 फुट नहीं जा सका पानी
पुतला दहन के बारे में पुलिस को पहले से जानकारी थी, उसे रोकने के लिए उन्होंने पाबंदियां तो लगाई ही, सावधानी को देखते हुए फायर लॉरी भी मंगवा ली. पुतले में आग लगते ही उन्होंने लॉरी में से पानी छोड़ा, लेकिन पानी की बौछारें 20 फुट से ज्यादा दूर नहीं जा सकीं. कांग्रेस कार्यकर्ता पुतला फूंक गए और पुलिसकर्मी उसे नहीं रोक सके.
यह भी पढ़ेंः- MP में कांग्रेस का विरोधः पेट्रोल दामों के खिलाफ साइकिल रैली, इस जिले में लगे 'डंग हाय-हाय' के नारे
'पुलिस का व्यवहार निंदनीय'- कांग्रेस
दरअसल, कांग्रेसी कार्यकर्ता रविवार को हुए लाठीचार्ज की वजह से प्रदर्शन कर रहे थे. भोपाल में जमीन आवंटन के मामले में पूर्व CM दिग्विजय सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेस ने कहा कि इस दौरान पुलिस ने पूर्व CM के साथ अभद्रता की. इसी के विरोध में उन्होंने आज प्रदर्शन किया और गृहमंत्री का पुतला फूंका. कांग्रेस नेता ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई अभद्रता निंदनीय थी.
यह भी पढ़ेंः- महंगाई पर कांग्रेस का महाप्रदर्शनः साइकिल रैली से किया विरोध, कहा- दाम कम करे सरकार, नहीं तो होगा उग्र प्रदर्शन
WATCH LIVE TV