भोपाल: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अशोक नगर की पूर्व पार्षद अनीता जैन का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें अनीता सिंधिया के साथ मोबाइल पर चर्चा करते हुए अनीता 2018 में विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए पैसों की लेन-देन की बात करती पायी गईं. साथ ही अनीता की बात में ये भी साफ जाहिर हुआ कि पैसे लेने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इस ऑडियो को लेकर अशोक नगर से पूर्व विधायक जसपाल सिंह जज्जी ने सफाई पेश करते हुए बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में सामने आए 143 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या 971 पहुंची


जसपाल सिंह जज्जी ने इस ऑडियो को गलत बताते हुए कहा है कि इस बात को अब दो साल हो चुके हैं. कांग्रेस महाराज के ऊपर झूठा आरोप लगाने की कोशिश कर रही है. जज्जी ने कहा कि मुझे महाराज ने टिकट दिया था. महाराज सिंधिया हर साल अपने पर्सनल अकाउंट से करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों का इलाज कराते हैं. वह ऐसा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की रीति-निति अच्छी होती तो हमको कांग्रेस छोड़नी नहीं पड़ती..


जसपाल सिंह जज्जी का कहना है कि ''हम सब एक है. लेकिन जब भी कांग्रेस में किसी से मिलने जाओ तो लगता था हम दुश्मन के पास आ गए हैं.'' उनका कहना है कि ऐसे ही कोई कैबिनेट मिनिस्टर या विधायक पद नहीं छोड़ता. मंत्री रहे लोगों को पता था की वहां जो हैसियत उनकी थी वो बीजेपी में नहीं होगी.


जज्जी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ''कोई न कोई मजबूरी रही होगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता,चुनाव में सब सामने आयेगा.''


पोस्टर से सिंधिया के गायब रहने पर दी सफाई
जसपाल सिंह का कहना है कि अभी हम बीजेपी की रीति-नीति समझ रहे हैं. बीजेपी मे सब एक हैं और सब मिलकर ही रहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में थे तो कांग्रेस के ही नेता से मिलने पर लगता था कि किसी दूसरे नेता से मिल रहे हैं. साथ ही जज्जी ने कहा कि बीजेपी में हमें आत्मीयता के साथ सम्मान मिल रहा है.


Watch LIVE TV-