बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि राज्य में बुधवार रात 97 नए लोगों में तथा 11 जून को 46 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि राज्य में बुधवार रात 97 नए लोगों में तथा 11 जून को 46 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है.
अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है, उनमें बिलासपुर जिले से 45, कोरबा जिले से 43, जांजगीर चांपा जिले से 14 लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 1398 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में बीते 48 घंटे में 3 हथिनियों की मौत से वन विभाग में हड़कंप, इनमें एक थी गर्भवती
इनमें से 971 लोगों का इलाज किया जा रहा है तथा 421 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. वहीं राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित छह लोगों की मृत्यु हुई है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कोंडागांव जिले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 52 वर्षीय उपनिरीक्षक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का यह पहला मामला है.