भोपाल: कोरोना काल में बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए फर्जी गिरोह सक्रिय हो गया है. बेरोजगार युवाओं से फॉर्म के नाम पर पैसे वसूले जा सकें, इसके लिए गिरोह ने 5825 पदों पर भर्ती के लिए एक अखबार में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया. हालांकि भारतीय रेलवे को जैसे ही इसकी खबर लगी, वैसे ही भारतीय रेलवे ने स्पष्टीकरण भी जारी कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP: वन और टू-बीएचके के घर में आइसोलेशन पर लगी रोक, कोरोना की नई गाइडलाइन जारी


भारतीय रेलवे ने ट्वीटर पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि 5825 पदों पर भर्ती के लिए निकाला गया विज्ञापन फर्जी है. भारतीय रेलवे की तरफ से अवेस्ट्रान इन्फोटेक के माध्यम से कोई नियुक्ति नहीं की जा रही है. कृपया ऐसे विज्ञापनों से सावधान रहे. डीआरएम भोपाल उदय बोरवणकर ने कहा कि फर्जी विज्ञापन करने वाली एजेंसी की जांच रेलवे की तरफ से की जा रही है. उन्होंने कहा कि विज्ञापन में जिन पदों पर भर्तियों की बात कही गई है वे पद पहले ही खत्म किए जा चुके हैं. 


 



क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीते दिनों एक एजेंसी की तरफ से 5825 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन के जरिए जूनियर असिस्टेंट के 600 पद, कंट्रोलर 35, बुकिंग क्लर्क 430, गेटमैन 1,200, कैंटीन सुपरवाइजर 350, पियून 1460, केबिन मैन 780 और वेल्डर के 430 पदों पर भर्ती की बात कही गई है.


MP: आज से 12 अगस्त तक माल ढुलाई परिवहन सेवा रहेगी ठप्प, जानें वजह


इन पदों पर भर्तियों के लिए एजेंसी ने सिर्फ पांच राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, बिहार और झारखंड के अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए 700 रुपए का शुल्क रखा गया है. साथ ही 11 साल तक कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्तियां देने की बात गई है. 


Watch Live TV-