भोपाल: मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को  प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (PEB)और विभाग स्तर पर रिक्त पदों की भर्ती के लिए अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने रिक्त पदों की भर्ती के लिए संचालित अभियान की समीक्षा की है. इस बैठक में जेल, स्वास्थ्य, कृषि, पुलिस विभाग में खाली पड़े पदों की पूर्ति के संबंध में की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैहर स्टेशन पर इन 23 ट्रेनों का स्टॉपेज, नवरात्र को लेकर रेलवे का खास इंतजाम


कितने पदों पर होगी भर्ती


- गृह विभाग में आरक्षकों के 6 हजार 800 पदों पर 


- स्वास्थ्य विभाग में 2249 पदों पर 


- कृषि और किसान कल्याण विभाग में 800 पदों के लिए रिक्रूटमेंट टेस्ट की तैयारियां हो चुकी है.


'बिकाऊ' के सवाल पर BJP का कांग्रेस को जवाब, लोकतंत्र प्यार से चलता है साहब, पैसे से नहीं!


इन पर टेस्ट किए जा रहे हैं


- उपयंत्री के ग्रुप 3 रिक्रूटमेंट टेस्ट 52 पदों के लिए हो रहे है.


- इसी तरह ग्रुप-2 एवं सब ग्रुप-4 के रिक्रूटमेंट टेस्ट हो रहे हैं जिनसे 240 पदों की भरपाई हो सकेगी. 


- जेल प्रहरी के लिए भी 282 पदों के लिए रिक्रूटमेंट टेस्ट हो रहे है.


WATCH LIVE TV