मैहर स्टेशन पर इन 23 ट्रेनों का स्टॉपेज, नवरात्र को लेकर रेलवे का खास इंतजाम
Advertisement

मैहर स्टेशन पर इन 23 ट्रेनों का स्टॉपेज, नवरात्र को लेकर रेलवे का खास इंतजाम

शनिवार से नवरात्र शुरू हो रहा है. इसलिए मैहर स्टेशन पर 23 ट्रेनों को अस्थाई रूप से दो मिनट के लिए रोका जाएगा. नवरात्र में मां शारदा देवी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

सांकेतिक तस्वीर

जबलपुर: नवरात्र में मां शारदा देवी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. इसलिए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा लगभग सभी ट्रेनों को अस्थाई रूप से रोका जाता है. आज से नवरात्र शुरू हो गए है. इसलिए मैहर स्टेशन पर 23 ट्रेनों को अस्थाई रूप से दो मिनट के लिए रोका जाएगा. मैहर स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने सभी इंतजाम कर लिए है. जानकारी के मुताबिक जबलपुर से सतना की ओर जाने वाली 11 और सतना से जबलपुर की ओर आने वाली 12 ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है.

MP उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, सरकार आने पर होंगे ये काम

इन ट्रेनों को रोका जाएगा

- गाड़ी संख्या 09045/09046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल,

- 05645/05646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल,

- 01055/01056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल

- 09083/09084 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल

- 09089/09090  अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल

- 02670/02669 छपरा-चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल

- 01060/01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल

- 02293/02294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल

- 02791/02792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस स्पेशल

- 02295/02296 केएस आर बेंगलुरु-दानापुर- केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल

जानें क्या है नवरात्रि में अखंड ज्योत का महत्व? किन बातों का रखें ख्याल
 

यह सभी गाड़ियां आज से 31 अक्टूबर 2020 तक मैहर स्टेशन पर 2 मिनट का हाल्ट लेकर आगे रवाना होगी.

WATCH LIVE TV

Trending news