MP: लॉकडाउन का अच्छा इफ़ेक्ट, आबोहवा हुई साफ, Corona टेस्टिंग की बढ़ाई जाएगी क्षमता
मध्य प्रदेश में लॉकडाउन से जहां कोरोना वायरस की रोकथाम हो रही है. वहीं आबोहवा भी साफ हो रही है. साथ ही भोपाल में वायु प्रदूषण पूरी तरह से खत्म हो गया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में लॉकडाउन से जहां कोरोना वायरस की रोकथाम हो रही है. वहीं आबोहवा भी साफ हो रही है. भोपाल में वायु प्रदूषण पूरी तरह से खत्म हो गया है. साथ ही सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है.
लॉकडाउन से वायु प्रदूषण में कमी
भोपाल में एंबियंट एयर क्वालिटी इंडेक्स 39 और औद्योगिक क्षेत्रों में 24 पर दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि 50 AQI से कम की हवा को सर्वाधिक स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है. हवा के साफ होने का कारण निर्माण गतिविधियों का बन्द होना, सड़कों पर गाड़ियों की संख्या का कम होना है. जिसकी वजह से धूल पैदा नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN: लोगों की मदद के बीच MLA कर बैठे ये गलती, पुलिस ने दर्ज की FIR
सीमा पर मेडिकल टीमें तैनात
कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रदेश में दूसरे कदम और उठाए जा रहे हैं. केंद्र के निर्देश मिलते ही मध्य प्रदेश की सीमा पर मेडिकल टीमें तैनात कर दी गई हैं. जिससे बिना परीक्षण कोई भी सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएगा. गौरतलब है कि झाबुआ में पिछले चार दिनों में हजारों लोगों ने प्रदेश में प्रवेश किया है. वहीं दिल्ली गाजियाबाद से 400 से अधिक बसों में लोग मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं. जिन्हें मेडिकल परीक्षण के बाद ही प्रवेश मिलेगा
31 मार्च तक बढ़ेगी टेस्टिंग क्षमता
साथ ही प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए कोरोना वायरस की टेस्टिंग क्षमता को 31 मार्च तक दोगुना किया जाएगा. सैंपल क्षमता बढ़ाई जाएगी, अगले तीन दिनों में हर रोज सैंपल क्षमता 560 तक लाई जाएगी. हालांकि अभी रोजाना की 280 सैंपल क्षमता है. वहीं 3 दिन में 10 हजार टेस्टिंग किट की भी व्यवस्था की जाएगी,फिलहाल 1600 किट स्टॉक में है. पुणे की कंपनी से सरकार ने टेस्टिंग किट मंगवाई है.
शराब की जगह बनेगा सैनिटाइजर
भोपाल संभाग सहित प्रदेश भर में पहली बार शराब का उत्पादन भी बंद किया गया है. यहां सैनिटाइजर बनाने का काम शुरू हो गया है. भोपाल संभाग के राजगढ़ रायसेन की डिस्टलरीज से भोपाल, होशंगाबाद जिले में सैनिटाइजर सप्लाई किया जाएगा.
WATCH LIVE TV