LOCKDOWN: लोगों की मदद के बीच MLA कर बैठे ये गलती, पुलिस ने दर्ज की FIR
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh660754

LOCKDOWN: लोगों की मदद के बीच MLA कर बैठे ये गलती, पुलिस ने दर्ज की FIR

कोरोना वायरस की चपेट से लोगों को बचाने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन किया है. वो लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहे हैं. लेकिन बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने ही लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन कर दिया.

फाइल फोटो

शैलेंद्र सिंह/ बिलासपुर: कोरोना वायरस की चपेट से लोगों को बचाने के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन किया है. वो लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहे हैं. लेकिन बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने ही लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन कर दिया. जिससे उनके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली.

दरअसल लॉकडाउन के बीच विधायक शैलेष पांडेय लोगों की मदद के लिए खाना बांट रहे थे, जिससे उनके आवास पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. खाना वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया. इसीलिए सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उनपर धारा 269, 188 के तहत केस दर्ज कर लिया.

वहीं विधायक शैलेष पांडेय का कहना है, कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए राशन के पैकेट दे रहे थे.  भीड़ इकट्ठी होने पर लोगों से घर वापस जाने की अपील की जा रही थी. साथ ही पार्षद, प्रशासन की मदद से राशन दिलाने की बात कही गई थी,  लेकिन लोग नहीं मान रहे थे.

ये भी पढ़ें: LOCKDOWN का संकट:  किन्नर समाज ने गरीबों को दिया सहारा, लोगों को बांटा खाना

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन की वजह से लोगों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. गरीब और बेसहारा लोग खाने के लिए जगह-जगह भटक रहे हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से उन्हें मदद मुहैया कराई जा रही है.

WATCH LIVE TV:

Trending news