नई दिल्ली: हमारा पूरा देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाता है, लेकिन एक जगह ऐसी है जहां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी नहीं बल्कि 20 फरवरी को मनाया जाएगा. ये जगह है उज्जैन का बड़ा गणेश मंदिर. दरअसल यहां तारीख के हिसाब से नहीं बल्कि तिथि के हिसाब से गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-Padma Awards का ऐलान, रामविलास पासवान, मौलाना कल्बे सादिक को पद्म भूषण, शिंजो आबे को पद्म विभूषण सम्मान, देखें पूरी लिस्ट


बड़े गणेश मंदिर में यह परंपरा सालों से चली आ रही है. हर साल गणतंत्र दिवस पर देश की रक्षा और सुख-समृद्धि के लिए बड़े गणेश का महाभिषेक किया जाता है और तिरंगा लगाया जाता है. इस साल भी 20 फरवरी को तिथि अनुसार स्वतंत्रता सेनानियों श्रद्धांजलि दी जाएगी और मंदिर के शिखर पर नया ध्वज लगाया जाएगा.


मंदिर प्रबंधन का मानना है कि त्योहारों और वर्षगांठ को तारीख के अनुसार मनाना अंग्रेजी परंपरा है. हमारे सनातन धर्म में पंचांग की गणना से निर्धारित तिथि के अनुसार त्योहार मनाए जाते हैं. उनका कहना है कि 26 जनवरी 1950 को भारत को गणतंत्र देश घोषित किया गया था. उस दिन माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि थी. इसलिए प्रतिवर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस बार यह तिथि 20 फरवरी को पड़ रही है, इसलिए मंदिर में उस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा.


Watch LIVE TV-