सीन पूरा फिल्मी है! प्लास्टिक की गन दिखाकर की लूट, कुछ ही घंटे में पुलिस ने दबोचा
हैरानी की बात ये है कि लुटेरों ने लूट के लिए जो पिस्तौल इस्तेमाल की, वह प्लास्टिक की नकली पिस्तौल थी. लुटेरों ने पूरे फिल्मी स्टाइल में इस वारदात को अंजाम दिया.
श्रीपाल यादव/रायगढ़ः अक्सर फिल्मों के कॉमेडी सीन में देखा जाता है कि नकली पिस्तौल दिखाकर लूट हो जाती है. हालांकि रायगढ़ में ऐसा सच में हुआ है लेकिन यह कोई कॉमेडी नहीं ब्लकि हकीकत की लूट थी. दरअसल दो आरोपियों ने प्लास्टिक की बंदूक दिखाकर आइसक्रीम के ठेले वाले से लूट की. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के चलते एक आरोपी पकड़ में आ गया है. जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.
प्लास्टिक की पिस्तौल दिखाकर की लूट
घटना रायगढ़ के जूट मिल चौथी की है. जहां बाबाधाम से लौट रहे आइसक्रीम के ठेले वाले को दो लुटेरों ने लूट लिया. हैरानी की बात ये है कि लुटेरों ने लूट के लिए जो पिस्तौल इस्तेमाल की, वह प्लास्टिक की नकली पिस्तौल थी. लुटेरों ने पूरे फिल्मी स्टाइल में इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने ठेले वाले से 5,100 रुपए लूट लिए और फरार हो गए. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई और कुछ ही घंटों में एक आरोपी को धर दबोचा.
पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने लूट के 3000 रुपए और एक मोटरसाइकिल और प्लास्टिक की बंदूक बरामद की है. फिलहाल पुलिस फरार दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है.
बीते दिनों ग्रामीण बैंक के कैशियर के साथ भी लूट की घटना सामने आई थी. दरअसल कैशियर विनोद कुमार सुबह 11 बजे के करीब अपने घर से बैंक जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार 4 लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी पीठ में गोली मार दी. इसके बाद बदमाश कैशियर का बैग लूटकर फरार हो गए.