नई दिल्लीः अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर बवाल मचा हुआ है. शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने इस  वेब सीरीज को बैन करने की मांग की है. जबकि पूरे देश में अब इसका विरोध शुरू हो गया है. सीरीज पर तांडव कुछ ऐसा मचा है कि लखनऊ में डायरेक्टर अली अब्बास जफर समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी समुदाय विशेष की भावना के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. ऐसे में सब यह जानना चाहते हैं कि आखिर सैफ अली खान स्टारर इस वेब सीरीज में ऐसा क्या दिखाया गया है कि सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहला सीन जिस पर विवाद हुआ
दरअसल, वेब सीरीज 'तांडव' में कुछ सीन ऐसे दिखाए गए हैं. जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगे हैं. सीरीज के पहले एपिसोड के ही एक सीन में एक्टर जीशान अयूब भगवान शंकर से मिलता-जुलता रूप बनाए हुए हैं. उनके हाथ में त्रिशूल और गले में रुद्राक्ष की माला है. हालांकि, एक्टर ने इस सीन में कोट-पैंट पहन रखा है. भगवान शिव के रूप में वह कहते हैं- "आखिर आपको किससे आजादी चाहिए." तभी मंच पर संचालक की भूमिका में नारद मुनि का किरदार आता है. वे कहते हैं-"नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं."


ये भी पढ़ेंः विश्वास सारंग ने Tandav को लेकर लिखा केंद्र सरकार को पत्र, 'कोड ऑफ कंडक्ट' बनाने की मांग


दूसरा सीन
वेब सीरीज में दिखाया गया है कि एक कथित दलित मंत्री, एक कथित ऊंची जाति की महिला को डेट करता है. इस संदर्भ में वेब सीरीज में दो बार एक विवादित बयान आता है- "जब एक छोटी जाति का आदमी एक ऊंची जाति की औरत को डेट करता है न तो वह बदला ले रहा होता है, सिर्फ उस एक औरत से." इस बयान पर भी लोगों ने आपत्ति जताई है.


किसने बनाई है वेब सीरीज, कौन हैं कलाकार
'तांडव' को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है. वे इससे पहले मेरी ब्रदर की दुल्हन, गुंडे, सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसे फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. वहीं, तांडव की कहानी गौरव सोलंकी ने लिखी है, जो अपनी किताब 'ग्यारहवीं A के लड़के' के लिए चर्चित रहे हैं. वेब सीरीज की स्टार कास्ट की बात करें, तो सैफ अली खान के अलावा कुमुद मिश्रा, डिंपल कपाड़िया, तिग्माशुं धूलिया, सुनील ग्रोवर, डीनो मोरिया, जीशान अयूब और कृति कामरा अहम भूमिका में हैं. मध्य प्रदेश में भी इस वेब सीरीज को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है. जबकि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में विधि विभाग को भी पत्र लिखा है. नरोत्तम मिश्रा ने वेब सीरीज को लेकर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है.


ये भी पढ़ेंः वीडी शर्मा ने तलब किया फिर भी पार्टी लाइन पर नहीं चले नारायण त्रिपाठी, बोले- विंध्य प्रदेश लेकर रहेंगे


भोपाल के 11 थाना क्षेत्रों से धारा 144 और तीन से कर्फ्यू हटा, 5 या ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी


WATCH LIVE TV