UGC में निकली भर्ती, NET/JRF क्वालीफाई अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के जरिए इंटरनेशनल कोऑपरेशन में कंसल्टेंट के पदों पर संविदा के आधार पर भर्तियां की जाएंगी. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन ही एक्सेप्ट किए जाएंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2021 है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
नई दिल्ली. नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की तरफ से कंसल्टेंट के कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ugc.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का प्रोसेस ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.
ओ बेटा जी' गाने पर जमकर नाचे विदेशी बाप-बेटे, देखें VIDEO
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के जरिए इंटरनेशनल कोऑपरेशन में कंसल्टेंट के पदों पर संविदा के आधार पर भर्तियां की जाएंगी. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन ही एक्सेप्ट किए जाएंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2021 है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
आवेदन की योग्यता
इस भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से पॉलिटिकल साइंस / इंटरनेशनल रिलेशंस में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री है. साथ ही वे नेट या जेआरएफ की परीक्षा पास कर चुके हैं. इसके अलावा इस भर्ती के लिए आयु सीमा की भी लिमिट नहीं रखी गई है.
VIDEO: कोर्ट में पेरोल पर छूटे हत्यारोपी पर चले लात घूंसे
ऐसे करें आवेदन
1- आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जॉब्स सेक्शन लिंक पर क्लिक करें.
3- फॉर्म भरे और फीस जमा कर सबमिट करें.
4- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
शादी से ठीक पहले दूल्हा हो गया फरार, फिर मंडप में हुआ कुछ ऐसा जो बना गयी मिसाल
पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह
WATCH LIVE TV-