भोपालः मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 18 दिसंबर से खोले जाने निर्णय के बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. इसमें 10वीं और 12वीं की कक्षाएं नियमित रूप से शुरू किए जाने की बात कही गई है. करीब 9 महीने बाद शुक्रवार को जब स्कूल खुलेंगे तो पेरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) होगी.  जो अभिभावक नहीं आ सकते, वे ऑनलाइन माध्यम से पीटीएम में जुड़ सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीएम में स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से उनके रिवीजन टेस्ट की कॉपी, प्राप्त अंकों एवं आगामी बोर्ड परीक्षा के संबंध में बातचीत की जाएगी. आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत ने इस संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास और शासकीय हाई और हाई सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल्स को आदेश जारी किए हैं.


जस्टिस मोहम्मद रफीक होंगे MP हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, संजय यादव इलाहाबाद HC पहुंचे


पढ़ लें गाइडलाइंस 


1. 18 दिसंबर को सभी विद्यालयों में पीटीएम आयोजित की जाएगी. इसमें क्लास के अनुसार अलग.अलग समय पर अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा.


2. बैठक में जो भी अभिभावक न आ सकें उनके साथ ऑनलाइन चर्चा होगी. अभिभावकों के साथ विद्यार्थी के रिवीजन टेस्ट की कॉपी प्राप्त अंकों एवं आगामी बोर्ड परीक्षा की चर्चा की जाएगी.


3. विद्यालय में सामूहिक रूप से एक जगह छात्रों को एकत्रित ना होने दें, विद्यालय में प्रार्थना, सामूहिक गतिविधियां, खेल इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे. भोजन अवकाश के दौरान भी छात्र अपने कक्ष में ही रहेंगे.


4. कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए विद्यार्थियों का नामांकन एवं उपलब्ध अध्यापन कक्ष के आधार पर प्राचार्य द्वारा स्थानीय स्तर पर निर्णय लिया जा सकेगा.


5. जिन विद्यार्थियों के अभिभावकों से उनके स्कूल आने को लेकर पूर्व में सहमति प्राप्त हो चुकी है, उनसे पुनः सहमति की आवश्यकता नहीं होगी.


6. सभी स्कूलों को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. वर्तमान परिस्थितियों में प्रदेश के सभी विद्यालयों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन होगा.  


एप के जरिए लगेगी अटेंडेंस
एजुकेशन पोर्टल पर एम शिक्षा मित्र अटेंडेंस ऐप में प्रिंसिपल द्वारा प्रतिदिन उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की जानकारी दर्ज करानी होगी. एजुकेशन पोर्टल पर एम शिक्षा मित्र एप में ’शैक्षिक गतिविधियां प्रगति’ सेक्शन में शिक्षक द्वारा प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी दर्ज करनी होगी.


इंदौर डबल मर्डरः पुलिसकर्मी और पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या, घर में मिली दोनों की खून से सनी लाश


इस तरह  होगी मॉनिटरिंग
राज्य कार्यालय के ओआईसी जिला कार्यालय के जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, सहायक जिला परियोजना समन्वयक, संयुक्त संचालक, कार्यालय के संयुक्त संचालक, उप संचालक और सहायक संचालक नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे. प्रत्येक निरीक्षणकर्ता अधिकारी प्रतिदिन 5 विद्यालयों से वीडियो कॉल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण कर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से फीडबैक लेंगे. वीडियो का स्क्रीनशॉट  विमर्श पोर्टल पर अपलोड करेंगे, पत्र में जानकारी भरेंगे. सप्ताह में कम से कम 1 दिन विद्यालय को भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का आकलन करेंगे. विद्यार्थियों, शिक्षकों की उपस्थिति एवं पढ़ाई की जानकारी विमर्श पोर्टल पर अपलोड करेंगे.


WATCH LIVE TV