मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव का तबादला इलाहाबाद हाई कोर्ट में किया गया है. इस साल 29 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए जस्टिस अजय कुमार मित्तल के बाद से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की स्थाई नियुक्ति नहीं हुई थी.
Trending Photos
जबलपुरः जस्टिस मोहम्मद रफीक मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे. वह अब तक ओडिशा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की भूमिका निभा रहे थे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जबलपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक के नाम पर मुहर लगा दी है. अब केंद्र सरकार जल्द ही उनके ट्रांसफर के लिए ऑर्डर जारी करेगी. अप्रैल 2020 में जस्टिस मोहम्मद रफीक ओडिशा हाई कोर्ट के 31वें चीफ जस्टिस बने थे.
एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव इलाहाबाद HC पहुंचे
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव का तबादला इलाहाबाद हाई कोर्ट में किया गया है. इस साल 29 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए जस्टिस अजय कुमार मित्तल के बाद से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस की स्थाई नियुक्ति नहीं हुई थी. जस्टिस संजय यादव ने 30 सितंबर को पद संभाला था, इससे पहले जस्टिस यादव वर्ष 2019 में भी एक्टिंग चीफ जस्टिस का पद संभाल चुके थे. बाद में उनका तबादला ग्वालियर खंडपीठ में हुआ था.
हुकुम हुआ तो कृषि कानूनों को समर्थन देने इंदौर से 4 लाख किसान दिल्ली पहुंच जाएंगे: विजयवर्गीय
राजस्थान के शेखावाटी मूल के हैं जस्टिस मोहम्मद रफीक
जस्टिस मोहम्मद रफीक शेखावाटी के चूरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे के रहने वाले हैं. कायमखानी परिवार में 25 मई, 1960 को जन्मे मोहम्मद रफीक ने 1984 में राजस्थान हाई कोर्ट में वकालत करनी शुरू की थी. जस्टिस मोहम्मद रफीक राजस्थान हाई कोर्ट के एकमात्र ऐसे वकील थे, जिन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के शासनकाल में अतिरिक्त महाधिवक्ता की भूमिका निभाई. 15 मई 2006 को वह राजस्थान हाई कोर्ट में जज नियुक्त हुए.
CM शिवराज करेंगे खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ, ये कलाकार होंगे शामिल
वह 2006 में राजस्थान हाई कोर्ट में जज नियुक्त हुए थे
जस्टिस मोहम्मद रफीक दो बार अलग अलग समय पर राजस्थान हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं. वह 13 नवंबर 2019 को मेघालय हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए. इसके चार महीने बाद ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस मोहम्मद रफीक को अहम जिम्मेदारी देते हुए मेघालय हाई कोर्ट से ओडिशा हाई कोर्ट में उनके तबादले की सिफारिश की.
किसी को बताना मत, कमलनाथ सरकार गिराने में PM मोदी की थी अहम भूमिका: कैलाश विजयवर्गीय
जस्टिस मोहम्मद रफीक का सफर
WATCH LIVE TV