सेल्फी का शौक पड़ा भारी! नदी के पुल से 200 फीट नीचे गिरा युवक
जब हरिओम नेवज नदी के पुल पर बनी रैलिंग पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान उसके शरीर का संतुलन बिगड़ा और वह 200 फीट नीचे जा गिरा.
मनोज जैन/शाजापुर: सोशल मीडिया के जमाने में युवाओं में सेल्फी लेने का खूब चलन है. हालांकि कई बार सेल्फी का यह शौक युवाओं की जिंदगी पर भारी भी पड़ गया है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से सामने आया है. दरअसल यहां एक युवक नदी के पुल पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह 200 फीट नीचे जाकर गिरा. युवक की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
क्या है मामला
शाजापुर के पाड़ल्या के निवासी हरिओम परमार (30 वर्ष) को सेल्फी का शौक उस वक्त भारी पड़ गया, जब हरिओम नेवज नदी के पुल पर बनी रैलिंग पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान उसके शरीर का संतुलन बिगड़ा और वह 200 फीट नीचे जा गिरा. गनीमत रही कि युवक जहां गिरा, वहां नदी का किनारा था और गीली मिट्टी होने के चलते युवक की जान बच गई. हालांकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हुआ है.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ओडिशा में भी हुआ था ऐसा हादसा
बीते जून माह में ही ओडिशा में भी ऐसा हादसा हुआ था, जिसमें सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवती नदी में गिर गई थी. घटना ओडिशा के कानाकुंडा इलाके की है. दरअसल एक पिकनिक स्पॉट पर युवती पानी में खड़े होकर सेल्फी ले रही थी. इसी दौरान पत्थर से पैर फिसलने के कारण युवती नदी में गिर गई और उसकी मौत हो गई. 22 घंटे के सर्च अभियान के बाद युवती का शव नदी में पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला.