श्योपुरः मध्य प्रदेश के उपचुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस की कलह अब खुलकर सामने आने लगी है. श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल(Babu jandel) ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ(Kamal Nath) पर मनमर्जी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह(Digvijay Singh) को साइड लाइन कर दिया गया. जिसका खामियाजा पार्टी ने उपचुनाव में भुगता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्विजय सिंह को प्रचार से दूर रखना गलत
दरअसल, श्योपुर में आयोजित एनएसयूआई(NSUI) की एक बैठक में पहुंचे कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने जैसे ही भाषण देना शुरू किया तो उनकी पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ नाराजगी साफ नजर आयी. उन्होंने कहा कि उपुचनावों में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना क्यों करना पड़ा यह सब जानते है. चुनाव के दौरान दिग्विजय सिंह को पूरी तरह से किनारे कर दिया गया.  प्रचार प्रसार सहित तमाम भूमिकाओं से उन्हें दूर कर दिया गया. जिसके चलते कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. दिग्विजय सिंह जैसे नेता अगर पार्टी का प्रचार नहीं करेंगे तो कांग्रेस को हार का सामना ही करना पड़ेगा.


ये भी पढ़ेंः कमलनाथ ने सौंसर की जनसभा में कहा- ''मैं आराम करना चाहता हूं'', जनता बोली- अभी नहीं


कमलनाथ ने मर्जी से उपचुनाव में टिकट दिए
कांग्रेस विधायक ने कहा कि उपचुनाव में कमलनाथ ने अपनी मर्जी से सभी टिकट दिए. टिकट वितरण में किसी की राय नहीं ली गयी. मसलन कांग्रेस हार गई. क्योंकि यह सब टिकट की महिमा थी. दिग्विजय सिंह ने पार्टी के लिए बहुत त्याग किया है, लेकिन इतने बड़े नेता को इस तरह पार्टी से अलग कर देना सही नहीं था.


विधायक के बयान के बाद मचा हड़कंप
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के इस बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस में हड़कंप मच गया. दरअसल, बाबू जंडेल दिग्विजय सिंह के समर्थक माने जाते हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में बाबू जंडेल को दिग्विजय सिंह के समर्थन से टिकट मिलने की बात सामने आयी थी. लिहाजा जब वे एनएसयूआई के कार्यक्रम में पहुंचे तो अपनी ही पार्टी के नेतृत्व पर भड़क पड़े. लेकिन उनके इस बयान के बाद कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सबके सामने आ गयी है.  


ये भी पढ़ेंः MP: कृषि मंत्री का विवादित बयान- "कुकुरमुत्ते की तरह उगे किसान संगठन, विदेशों से हो रही फंडिंग"


होम मिनिस्ट्री ने बढ़ाई कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा, Z कैटेगरी के साथ मिली बुलेट प्रूफ गाड़ी


ये भी देखेंः शराब के नशे में चूर लड़के बीच सड़क कर रहे थे हंगामा, फिर पहुंचे थाने, देखिए वीडियो


भाषण के दौरान सोते रहे BJP विधायक, वीडियो वायरल


WATCH LIVE TV