भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने मेधावी छात्रों के लिए  प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम को दोबारा से शुरू किया है. शुक्रवार को भोपाल के मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MPBSE की 12वीं कक्षा में 80% तक लाने वाले छात्रों के खाते में लैपटॉप के लिए राशि भेजी. साथ ही सीएम ने छात्र-छात्राओं के साथ संवाद भी किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच मुख्यमंत्री ने रीवा के दिव्यांग छात्र कृष्ण कुमार से वीडियो कॉल के जरिए बात की. कृष्ण कुमार एक ऐसा छात्र है, जिसके जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं. उसने कभी अपनी इस कमी को अपनी पढ़ाई में बाधा नहीं बनने दिया. वह हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहा और अब उसने12वीं में 82 फीसदी अंक हासिल किए हैं. 


ये भी पढ़ें-30 घंटे बाद खत्म हुआ अमित जोगी का आमरण अनशन, मां रेणू जोगी ने जूस पिलाकर तुड़वाया


सीएम शिवराज ने कृष्ण कुमार की लगन और महनत को देखते हुए ऐलान किया है. दिव्यांग कृष्ण कुमार की आगे की पढ़ाई का सारा खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी. इतना ही नहीं सरकार उसका इलाज करा कर उसके हाथ लगवाने का इंतजाम भी करेगी.



 


बता दें कि इस संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने सतना की दृष्टिबाधित छात्रा कीर्ति से भी बात की. कीर्ति ने 12वीं में 94.04% अंक प्राप्त किये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कीर्ति की पढ़ाई और उसकी आंखों का इलाज का खर्च भी सरकार वहन करेगी.


Watch LIVE TV-