अनशन तोड़ते के बाद अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मनेन्द्रगढ़ फिटर से विद्युत लाइन जोड़ कर व्यवस्था सुधार दी गयी है. जैसा उनके पिता अजित जोगी के कार्यकाल में हुआ था.
Trending Photos
मरवाही: मरवाही में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 30 घंटे बाद अपना अनशन तोड़ दिया है. अमित जोगी का अनशन उनकी मां कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी ने जूस पिलाकर तुड़वाया.
अनशन तोड़ते के बाद अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मनेन्द्रगढ़ फिटर से विद्युत लाइन जोड़ कर व्यवस्था सुधार दी गयी है. जैसा उनके पिता अजित जोगी के कार्यकाल में हुआ था. अमित जोगी ने बताया कि उन्होंने रात में मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में फोन लगाकर इसकी पुष्टि की है.
आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था अघोषित कटौती के कारण बदहाल थी. जिसे लेकर मरवाही के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी बीते 30 घंटे से आमरण अनशन पर बैठे हुए थे.
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के कार्यपालन अधिक अभियंता ने एक बड़ा ट्रांसफार्मर भेजने की सूचना दी थी. जो आने वाले 24 घंटे में सब स्टेशन पहुंचकर लग जाएगा. इसी के बाद रेणु जोगी ने अमित जोगी को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया.
आपको बता दें कि मरवाही उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. सरकार विकास के सभी रास्ते खोल कर किसी भी तरह मरवाही जीतना चाहती है. जिसके तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल लगातार मरवाही की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही में 354 करोड़ की विकास की सौगात दी थी. इसके बावजूद बिजली पर आकर सरकार अपने आप को कमजोर पा रही है. इलाके का सबसे बड़ा बिजली सबस्टेशन बीते 15 दिन से बंद पड़ा हुआ है. इसी बात को लेकर मरवाही की घोषित प्रत्याशी अमित जोगी आमरण अनशन पर बैठ गए थे.
Watch LIVE TV-