शिवराज का कमलनाथ पर पलटवार कहा- सरकार तो आनी नहीं है कुछ भी कर लो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कृषि कानून पर कमलनाथ के बयान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा जब 15 महीने सरकार में थे तो कानून क्यों नहीं बनाया.
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी करार देते हुए वादा किया कि, उप-चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनते ही इन कानूनों को राज्य में लागू नहीं करने का फैसला लूंगा. इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
28 सीटों का Analysis: गृहमंत्री के बाद इमरती देवी बनीं तीन बार विधायक पर डबरा रहा बेहाल...
कमलनाथ झूठ बोल रहे है
शिवराज ने कहा- सच तो यह है कि कमलनाथ झूठ बोल रहे है. पहली बात तो यह है कि उनकी सरकार कभी आने वाली नहीं है. जो वचन पत्र पहले दिया था उसके वचन पूरे नहीं किये गए है. अब नये वचन देने लगे है. सरकार तो आनी नहीं है तो कुछ भी कह दो. कृषि कानून पर झूठ यह लोग बोल रहे है. मैं कह रहा हूँ कोई मंडी बंद नहीं होगी MSP भी जारी रहेगी. कमलनाथ कृषि कानून का अंधा विरोध कर रहे है. जब 15 महीने सरकार मे थे तो क्यों कानून नहीं बनाया? जब हाथ में कुछ नहीं है तो कह रहे है कानून बनाएंगे. लोगों को भ्रमित करने की कोशिश करेंगे लेकिन आदरणीय कमलनाथ जी किसान आपकी सच्चाई जान चुके हैं कोई भ्रमित नहीं होने वाला.
आपकी पार्टी ही आपको उघोगपति कह रही
कल कमलनाथ जी ने मुझे झूठा कहा था, और कहा मैं उनको उद्योगपति कह रहा हूँ. वह कह रहे है देश भर मे उनका कोई उद्योग हो तो बताओ. मैं कहना चाहता हूँ कमलनाथ यह सवाल आप अपनी पार्टी के नेताओ से करे जो आपको उद्योगपति कहते है.आपकी पार्टी के नेता ने ही मुझे भूखा नंगा कहा और आपको देश का दो नंबर का उद्योगपति कहा है. मेरी तरफ उंगली उठाने के पहले अपनी पार्टी को पहले देखें.
WATCH LIVE TV