सीहोर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बदमाशों को खुली चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ''बदमाशों सावधान हो जाओ, नहीं तो मामा तुम्हें धूल में मिलाकर रख देगा, मसल देगा.'' मुख्यमंत्री सीहोर के नसरुल्लागंज तहसील के गांव भिलाई में आदिवासियों को वन अधिकार प्रमाण पत्र वितरित करने पहुंचे थे. इसी समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने बदमाशों को यह चेतावनी दी. मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में सी​होर जिले के 1216 आदिवासियों को वन भूमी के पट्टे वितरित किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंडा, मीट और मछली खाकर भी बने रहिए वेजिटेरियन, जानिए IIT दिल्ली ने क्या कमाल किया है


शिवराज ने आदिवासियों को बहला फुसलाकर उनका धर्म परिवर्तन करने वालों को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ''आजकल कुछ लोग बाहर से आकर गड़बड़ करने की कोशिश कर रहे हैं. धर्म परिवर्तन का कुचक्र चला रहे हैं. ध्यान रखना अगर बुरी नजर डाली तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा. पिछली सरकार ने गरीब आदिवासी को परेशान किया, लेकिन याद रखना कि टाइगर अभी जिन्दा है.'' मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज की बेटियों से कहा, ''तुम्हारा मामा यह वचन देता है कि जब तक यह सांस चलेगी तुम्हारे लिए जिएगा और तुम्हारे लिए ही मरेगा.'' 


आज 800 साल बाद घट रही दुर्लभ खगोलीय घटना, एक दूसरे में समाते दिखेंगे गुरु और शनि ग्रह


उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा, ''सुन लो कलेक्टर और कमिश्नर, जब मामा सेवक है तो तुम सब भी सेवक हो.'' चिट फंड कंपनियों को लेकर कहा, ''फर्जी कंपनियां आकर पैसे खाकर चली गईं. नाम सांई प्रसाद और निकले डाकू. चिंता मत करना मैंने सबकी संपत्तियों के नीलामी के ऑर्डर दिए हैं. गले में हाथ डालकर गरीब का पैसा निकालकर कर लाऊंगा. इन बेईमानों को जेल भिजवाऊंगा.'' आदिवासियों ने मुख्यमंत्री को तीर कमान दिए. उन्होंने बच्चों के कार्यक्रम के बीच मंच से ही हाथ में तीरकमान लेकर नृत्य किया. मंच से उतरकर आदिवासियों के बीच पहुंचे और उनके साथ मांदल बजाई. 


WATCH LIVE TV