भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह कहते दिखाई दे रहै हैं कि 'मैं हूं ना, शिवराज सिंह चौहान...टाइगर अभी जिंदा है.' वहीं पूर्व CM के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. जिस पर अब खुद शिवराज भी कटते नजर आ रहे हैं. दरअसल, पूर्व सीएम ने यह बात जनता और कार्यकर्ताओं से बात करने के दौरान कही थी, जिस पर उनका कहना है कि 'मैंने यह बात जनता और कार्यकर्ताओं से बात करने के दौरान कही थी. हमने जनता से वादा किया है कि अगर किसी भी तरह की गड़बड़ होती है तो हम उनके लिए हमेशा खड़े हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कोई यह चिंता मत करना कि हमारा क्या होगा...मैं हूं ना शिवराज सिंह चौहान...टाइगर अभी जिंदा है'


अपने 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले बयान पर सफाई देते हुए पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि यह आगे दिखाई देगा कि कांग्रेस अपने कहे पर कितना अमल करती है. कांग्रेस सरकार को हमने सुझाव दिया है कि वह जनता से किए अपने वादे पूरे करें. हम जनता के लिए चौकीदार का काम करेंगे और कांग्रेस के काम काज पर नजर रखेंगे.


देशहित : शिवराज सिंह बोले, 'घबराना मत, टाइगर अभी ज़िंदा है'


उन्होंने आगे कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में हारी नहीं है, बल्कि वोटों के अंक गणित के चलते पीछे रह गई है. ज्यादा वोट मिलने के बाद भी हम पीछे रह गए. अब हम जनता के लिए चौकीदारी का काम करेंगे.' वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने भी शिवराज सिंह के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता शेर के समान है. पार्टी का कार्यकर्ता जनता के लिए हमेशा लड़ाई लड़ता रहेगा और आने वाले समय में जनता की मदद के लिए खड़ा रहेगा.'