रायपुर: छत्तीसगढ़ को एक बार फिर कोरोना मुक्त होने के बहुत करीब पहुंचने के बाद निराशा हाथ लगी है. छत्तीसगढ़ में करीब एक हफ्ते तक कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया था और एक्टिव कोरोना केस की संख्या सिर्फ 3 रह गई थी. लेकिन पिछले दो दिनों में एक के बाद एक केस मिलने से राज्य प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती बढ़ गई है. रविवार को छत्तीसगढ़ में एक सा​थ कोरोना के 16 नए मामलों की पुष्टि हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4977, अब तक 2403 हुए ठीक, 248 ने गंवाई जान


छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 86 हो गई है. इनमें 59 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि एक्टिव केस की संख्या 27 है. राज्य में कोरोना से अब तक एक भी मौत नहीं हुई है. रविवार को कोरोना संक्रमण के जो नए मामले सामने आए उनमें बालोद के 7, बलौदा बाजार के 6, कवर्धा के 2 और राजिम में 1 नया मरीज मिला है.


छत्तीसगढ़: पूर्व भाजपा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप


छत्तीसगढ़ बीते 3 महीने में तीन बार कोरोना मुक्त राज्य होते-होते रह गया है. पहला मौका तब आया था जब दिल्ली मरकर से लौटे किसी भी तबलीगी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी. दूसरा मौका तब आया जब राज्य में लौटे प्रवासी श्रमिकों में कुछ ही कोरोना संक्रमित मिले. पांच दिन पहले छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या महज 3 बची थी. लेकिन पिछले दो दिन में कोरोना के 24 नए केस सामने आ चुके हैं.


WATCH LIVE TV