इंदौर में रविवार को 92 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 2470 पहुंच गई है. इंदौर में रविवार को 19 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. जिले में अब तक कुल 1119 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब इंदौर में कोरोना के एक्टिव केस 1251 हैं. इंदौर में रविवार को कोरोना से एक मौत हुई है. जिले में मौतों का आकड़ा 100 हो गया है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 187 नए मामले सामने आए. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम 6 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4977 पहुंच गई है. वहीं राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 248 पहुंच गया है. रविवार को मध्य प्रदेश कोरोना के चलते 5 लोगों की मौत हुई.
मध्य प्रदेश में 2403 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. रविवार शाम 6 बजे तक के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2326 थी. रविवार को इंदौर में 92, भोपाल में 38, उज्जैन में 33, ग्वालियर में 10, देवास में 4, बड़वानी और मुरैना में 3-3, सागर-भिंड-विदिशा और पन्ना में 1-1 नए कोरोना संक्रमित मिले.
गृहस्थ संत देवप्रभाकर शास्त्री उर्फ दद्दा जी का निधन, कटनी आश्रम में ली अंतिम सांस
इंदौर में रविवार को 92 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 2470 पहुंच गई है. इंदौर में रविवार को 19 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. जिले में अब तक कुल 1119 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब इंदौर में कोरोना के एक्टिव केस 1251 हैं. इंदौर में रविवार को कोरोना से एक मौत हुई है. जिले में मौतों का आकड़ा 100 हो गया है.
भोपाल में रविवार को 38 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले. भोपाल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 992 पहुंच गई है. भोपाल में रविवार को कोरोना से पीड़ित 3 और लोगों की मौत हो गई जिससे जिले में कुल मौत का आकड़ा 38 पहुंच गया है. वहीं 39 कोरोना मरीज रविवार को स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. भोपाल में अब तक कुल 564 लोगों ने कोरोना को मात दी है. रविवार शाम तक भोपाल में एक्टिव केस की संख्या 390 थी. उज्जैन में रविवार को 33 नए कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 329 पहुंच गई है.
CM शिवराज ने चंबल एक्सप्रेस-वे को लेकर नितिन गडकरी से की बात, जल्द होगा भूमि-पूजन
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े
इंदौर 2470, भोपाल 992, उज्जैन 329, जबलपुर 175, बुरहानपुर 149, खरगौन 99, धार 96, खंडवा 96, रायसेन 65, मंदसौर 60, देवास 62, नीमच 50, ग्वालियर 58, होशंगाबाद 37, रतलाम 28, बड़वानी 29, मुरैना 29, सागर 19, भिंड 17, विदिशा 15, आगर मालवा 13, रीवा 11, शाजापुर 8, सतना 8, झाबुआ 7, छिंदवाड़ा 5, सीहोर 5, टीकमगढ़ 5, श्योपुर 4, सीधी 4, अलीराजपुर, 3, अनूपपुर 3, हरदा 3, शहडोल 3, शिवपुरी 3, दतिया 3, बैतूल 3, अशोकनगर 2, डिंडोरी 2, गुना 1, मंडला 1, पन्ना 2, सिवनी 1, दमोह 1, उमरिया में 1 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
WATCH LIVE TV