SDM के साथ हुई अभद्रता से नाराज राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन
संघ छिन्दवाड़ा इकाई ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपने वालों ने एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है.
छिन्दवाड़ा: छिन्दवाड़ा के चौरई में एसडीएम सीपी पटेल के साथ हुई अभद्रता के मामले में राज्य प्राशासन सेवा संघ एकजुट हो चुका है. संघ छिन्दवाड़ा इकाई ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपने वालों ने एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है.
क्या है मामला?
बता दें कि शुक्रवार को युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल नेतृत्व में चौरई एसडीएम कार्यालय में बाढ़ पीड़ितों और किसानों को मुआवजा दिलाने सहित 9 मांगों को लेकर प्रदर्शन करने आए थे. वे लोग बैंरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस द्वारा लगातार उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही थी. स्थिति को संभालने के लिए एसडीएम व अन्य अधिकारी कर्मचारी वहां पर उपस्थित थे. इसी दौरान प्रदर्शनकारी बंटी पटेल द्वारा एसडीएम सीपी पटेल का गला दबाने की कोशिश की गई. साथ ही उनके चेहरे पर कालिख भी पोती गई.
आरोप ये भी है कि बंटी पटेल एवं उनके साथियों द्वारा अन्य कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ भी मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया. पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फेल रहा है. इस भयावह स्थिति में भी बंटी पटेल के द्वारा भीड़ एकत्रित कर जानबूझकर जन समुदाय का जीवन संकट में डाला गया है.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के इस शहर में सोमवार से हफ्तेभर का टोटल लॉकडाउन
संघ का कहना है कि बंटी पटेल द्वारा की गई मारपीट से सीपी पटेल को गले में भी चोट लगी है. एसडीएम सीपी पटेल द्वारा घटना के संबंध में पुलिस थाना चौरई में अभद्रता एवं मारपीट की घटना में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध नामजद कराया गया है.
Watch LIVE TV-