छत्तीसगढ़ के इस शहर में सोमवार से हफ्तेभर का टोटल लॉकडाउन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh750567

छत्तीसगढ़ के इस शहर में सोमवार से हफ्तेभर का टोटल लॉकडाउन

 लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर भी निश्चित समय के लिए खुलेंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन लॉकडाउन से पहले जारी किया जाएगा

छत्तीसगढ़ के इस शहर में सोमवार से हफ्तेभर का टोटल लॉकडाउन

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 21 सितंबर रात 9 बजे से 28 सितंबर तक दोबारा लॉकडाउन लगाया जाएगा. इस संबंध में रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान जिले में सभी गैर जरूरी गतिविधियों पर रोक रहेगी. साथ ही सब्जी की दुकानें भी बंद रहेंगी. हालांकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए प्रशासन की तरफ से होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

PM आवास योजना के हितग्राही का घर कागजों पर तैयार और भुगतान भी निकाल लिया गया

आदेश के अनुसार लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर भी निश्चित समय के लिए खुलेंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन लॉकडाउन से पहले जारी किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान मेडिकल वाहनों को भी छूट दी जाएगी.

जबलपुर रेल मंडल के 11 स्टेशनों को ISO सर्टिफिकेट, इन मानकों पर उतरे खरे

वहीं, लोग जरूरत के सामान खरीद सके, इसलिए कल 20 सितंबर यानि रविवार के साप्ताहिक लॉकडाउन को हटा दिया गया है. आपको बता दें कि रायपुर में अनलॉक के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. तीन महीने के भीतर जिले में 300 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 13 हजार के पार पहुंच चुका है.

MP WATCH LIVE TV

Trending news