रचा इतिहासः पहली बार हिंदू स्टूडेंट ने किया इस्लामिक स्टडीज के एंट्रेंस में टॉप
राजस्थान के शुभम यादव ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर में इस्लामिक एंट्रेंस एग्जाम में टॉप किया है. ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी गैर मुस्लिम स्टूडेंट ने इस एग्जाम में टॉप किया हो.
श्रीनगर: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर (CUK) के इस्लामिक एंट्रेंस एग्जाम में पहली बार किसी गैर मुस्लिम स्टूडेंट ने टॉप किया है. 21 साल के शुभम यादव ने CUK के इस्लामिक एंट्रेंस एग्जाम में टॉप किया है. शुभम ने बताया कि वह इस्लामोफोबिया और मजहबी पोलराइज़ेशन को देखकर इस्लाम के बारे जानना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एक दूसरे के धर्म को समझना बेहद जरुरी है.
राजस्थान के रहने वाले हैं शुभम यादव
शुभम यादव मूल रुप से राजस्थान के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि वो सिविल सर्वेंट बनना चाहते हैं. शुभम ने उम्मीद जाहिर की है कि भविष्य में सिविल सर्विस में भी ऐसे लोगों की जरूरत होगी जो मजहब को अच्छे तरीके से समझते हों. इस एग्जाम के अलावा उन्होंने कई और भी एंट्रेंस एग्जाम दिए हैं और वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने एग्जाम दिया हुआ है जिसके रिजल्ट का ऐलान 18 नवंबर को होगा.
CUK यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हमीदुल्लाह माराजी ने भी शुभम यादव को मुबारकबाद देने के लिए बुलाया है. उन्होंने अपने विचारों को साझा करते हुए लोगों से कहा कि यह एक सकारात्मक पैगाम है. क्योंकि स्टूडेंट्स दूसरे धर्मों के बारे में जानने के लिए तैयार हैं. इसलिए हम सभी को इस दिशा में काम करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः बेहद अनोखी होती है यहां की गोवर्धन पूजा, खौलते दूध में नहाते हैं पुजारी... जानिए कहां का है मामला
ये भी पढ़ेंः दिवाली के बाद वापसी का है प्लान, तो जरूर देख ले ट्रेनों का यह शेड्यूल
ये भी पढ़ेंः ससुराल वालों ने पति को पीटा तो दोस्तों के साथ थाने पहुंच गई लड़की
ये भी देखेः VIDEO:सावधान!...टोल प्लाजा पर रुकते ही चंद सेकेंड में टूट पड़े बदमाश, लूट के बाद किया जानलेवा हमला
ये भी देखेंः Video: बबूल का पेड़ काटा तो गवानी पड़ी जान, देखिए LIVE MURDER
WATCH LIVE TV